सिलीगुड़ी : तस्करी से पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एनजेपी थाना पुलिस ने शनिवार देर रात चार मिनी ट्रकों से 480 बोरा गेहूं जब्त किया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गेहूं के बोरे पर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का लेबल लगा हुआ था. जब्त किया गया गेहूं सरकारी है कि नहीं, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
Advertisement
नाका चेकिंग में चार मिनी ट्रकों से 480 बोरा गेहूं जब्त, पांच गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : तस्करी से पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एनजेपी थाना पुलिस ने शनिवार देर रात चार मिनी ट्रकों से 480 बोरा गेहूं जब्त किया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गेहूं के बोरे पर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का लेबल लगा हुआ था. जब्त किया गया गेहूं सरकारी है कि […]
एनजेपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी गेहूं को चार मिनी ट्रकों में लोड करके फूलबाड़ी फ्लोर मिल ले जाया जा रहा था. गुप्त सूत्रों से खबर पाकर एनजेपी थाना पुलिस ने फूलबाड़ी इलाके में नाका चेकिंग के दौरान शनिवार रात को उन ट्रकों को रोका. चालकों से पूछताछ करने पर पुलिस को शक हुआ. तलाशी के दौरान चारों ट्रकों से 480 बोरा गेहूं बरामद किया गया. चालक पुलिस के समक्ष गेहूं का कोई वैध कागजात पेश नहीं कर पाये.
छानबीन के बाद पुलिस ने ट्रक चालक शिव कुमार क्षेत्री, विशु राम एक्का, जीवन थापा, मालू थापा व अरुण मंडल को गिरफ्तार कर लिया. ये पांचों सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों के निवासी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने रविवार को सभी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया. इस संबंध में एनजेपी थाना का कहना है कि भारी मात्रा में गेहूं के बोरे को कहां से लाया गया था और इसके पीछे का मास्टरमाइन्ड कौन है, इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement