कूचबिहार : मंगलवार की सुबह देखते ही देखते तोर्षा नदी उफनाने लगी. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे के पास रहने वाले लोग घबरा गये. सिर्फ 15 मिनटों में ही नदी के जलस्तर में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गयी. तोर्षा नदी पर बना बांस की पुलिया भी बह गयी.
इसकी वजह से कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के सुटकाबाड़ी, मोयामारी, टापुरहाट, आक्रारहाट, निशीगंज जैसे इलाकों में नदी के रास्ते यातायात बंद हो गया है. कूचबिहार जिले में तो मंगलवार को हल्की बारिश ही हुई, लेकिन भूटान के पहाड़ों से आये पानी से जलस्तर में तेज वृद्धि हुई. तोर्षा से लगे फासिरघाट, घुघुमारी, पानीशाला के तटवर्ती इलाकों कारीसाल और बलरामपुर के निचले इलाकों को जलमग्न देखा गया.