कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड अंतर्गत राजाभातखावा के पानीझोड़ा इलाके में ऑल इंडिया प्लांटेशन मजदूर महासंघ के दो दिवसीय सम्मेलन का समापन हुआ. रविवार को समापन अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से आये लगभग सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल हुए. अधिवेशन के दौरान 21 सदस्यीय नई केंद्रीय कमेटी गठित की गई जिसमें अध्यक्ष के रुप में कुसुम लामा को चुना गया.
Advertisement
न्यूनतम मजदूरी को लेकर देशव्यापी आंदोलन की तैयारी
कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड अंतर्गत राजाभातखावा के पानीझोड़ा इलाके में ऑल इंडिया प्लांटेशन मजदूर महासंघ के दो दिवसीय सम्मेलन का समापन हुआ. रविवार को समापन अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से आये लगभग सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल हुए. अधिवेशन के दौरान 21 सदस्यीय नई केंद्रीय कमेटी गठित की गई जिसमें अध्यक्ष के […]
अधिवेशन में मुख्य रुप से चाय बागान में वर्तमान संकट को देखते हुए बागानों की विभिन्न समस्याओं और विशेष रुप से बंद चाय बागान खोलने के विषय में चर्चा की गयी. चाय बागान के श्रमिकों के लिए केंद्र व राज्य सरकार कोई पैकेज तैयार करे व श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, पेंशन, पीएफ की समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करे.
इनको लेकर प्रस्ताव लिये गये. अधिवेशन के दौरान कुसुम लामा ने बताया कि बिगत कुछ वर्षों से जिन परिस्थितियों के विभिन्न चाय बागानों में चल रहे हैं उससे वहां के चाय श्रमिकों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. अब तक उनके लिए न्यूनतम मजदूरी को चालू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अगर सरकार चाय श्रमिकों के समस्याओं को हल करने के लिए महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाती है तो ऑल इंडिया प्लांटेशन मजदूर महासंघ वृहद आंदोलन करने को बाध्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement