अस्सिटेंट गवर्नर ने दिलायी पद व गोपनियता की शपथ
सिलीगुड़ी : रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिडटाउन के सत्र 2019-20 के लिए सर्वसम्मति से प्रमोद अग्रवाल अध्यक्ष बनाये गये. शनिवार को मल्लागुड़ी स्थित एक होटल के ऑडिटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज मोहपाल ने प्रमोद अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी. सचिव नितेश घोषल एवं कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल को चुना गया.
रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3240 के एस्सिटेंट गवर्नर (सत्र 2018-19) अनुराग बयानवाला व सत्र 2019-20 के एस्सिटेंट गवर्नर अमिताभ बोस ने प्रमोद अग्रवाल की नयी कार्यकारिणी टीम को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी. नये अध्यक्ष समेत पूरी टीम ने समाज के हरवर्ग की नि:स्वार्थ सेवा करने का संकल्प लिया. साथ ही सेवामूलक कार्यों की भावी योजनाओं पर चर्चा की. निवर्तमान अध्यक्ष मनोज महोपाल ने स्वागत भाषण दिया.
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) मनोज शर्मा व संजय गोयल ने कहा कि समारोह में रोटरी मिडटाउन द्वारा गोद लिये गये दो स्कूल डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइ स्कूल एवं लक्ष्मीमाया सीएस प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल बतौर अतिथि मौजूद थे. समारोह के दौरान रोटरी के कई पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन, महिला विंग इन्नरव्हील क्लब, रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य मौजूद थे.