47 वार्डों के लिए वेक्टर कंट्रोल टीम गठित
Advertisement
डेंगू से निपटने को निगम ने जारी किया वॉट्सऐप नंबर
47 वार्डों के लिए वेक्टर कंट्रोल टीम गठित बारिश के दौरान खोले जायेंगे कंट्रोल रूम सिलीगुड़ी : डेंगू से निपटने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने युद्धस्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. निगम की ओर से जुलाई से नवंबर महीने तक खास नजर रखी जायेगी. इसके तहत निगम ने एक वॉट्सऐप नंबर (6294447271) […]
बारिश के दौरान खोले जायेंगे कंट्रोल रूम
सिलीगुड़ी : डेंगू से निपटने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने युद्धस्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. निगम की ओर से जुलाई से नवंबर महीने तक खास नजर रखी जायेगी. इसके तहत निगम ने एक वॉट्सऐप नंबर (6294447271) जारी किया है. इसके जरिए लोग अपनी समस्याएं निगम तक पहुंचा सकेंगे.
इस संबंध में एमएमआइसी (स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग) शंकर घोष ने बताया कि फिलहाल सर्वे टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. घर में प्लास्टिक कप, एसी, फ्रिज, नारियल के खोल में जमनेवाला पानी एवं कचरा की नियमित सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सिलीगुड़ी में तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि निगम कर्मियों की कमी के चलते लोगों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है.
सर्वे के लिए लोगों की नियुक्ति करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं सुडा के पास आवेदन भेजा गया है. प्रत्येक वार्ड के लिए वेक्टर कंट्रोल टीम बनायी गयी है. इस टीम में दो स्प्रे मैन, दो सफाईकर्मी एवं एक सुपरवाइजर को रखा गया है. इनका काम वार्ड को पूरी तरह से साफ सुथरा रखना है.
21 वार्ड अतिसंवेदनशील
मेयर परिषद सदस्य ने बताया कि कि राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निगम के 1,2,3,4,5,6,10,18,20,24,28,34,35,36,40,41,42,43,44,45,46 नंबर वार्ड अतिसंवेदनशील हैं. इन वार्डों में वेक्टर कंट्रोल टीम 28 दिन काम करेगी, जबकी सुरक्षित वार्ड में इनका काम 14 दिनों का होगा. उन्होंने शहरवासियों से अपने घरों एवं इलाकों में साफ-सफाई रखने की अपील की.
बारिश हुई पर कहीं जलजमाव नहीं : मुकुल
एमएमआइसी (सफाई विभाग) मुकुल सेनगुप्ता ने बताया कि पहली जून से 20 जून तक सिलीगुड़ी में 684.80 मिलीलीटर बारिश हुई, लेकिन कहीं जलजमाव की सूचना नहीं है. सफाईकर्मी लगातार हाईड्रेनों की सफाई कर रहे हैं. बारिश के दौरान निगम एवं बोरोस्तर पर कंट्रोल रूम खोला जायेगा. सफाईकर्मियों की छुट्टी रद्द कर उन्हें काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. इस विषय पर निगम लगातार आपातकालीन विभागों के साथ बैठक कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement