बीते आठ माह से प्रशासक चला रहे हैं बालुरघाट नगरपालिका
बालुरघाट : नगरपालिका चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर मंगलवार को बालुरघाट में वाममोर्चा ने आन्दोलन का रुख किया. सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर चल रहे प्रशासक को हटाकर बोर्ड गठन के माध्यम से नगरपालिका का संचालन करने की मांग उठायी गयी. इससे पहले भी नगरपालिका चुनाव को लेकर लाल खेमा आन्दोलन कर चुका है.
जानकारी मिली है कि मंगलवार को वाममोर्चा के आह्वान पर बालुरघाट नगरपालिका के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया. कार्यक्रम में वामो नेता विमल सरकार, अमित सरकार के साथ ही बालुरघाट नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुचेता विश्वास सहित शहर व जिला नेता उपस्थित थे. दिन के लगभग दो बजे कार्यक्रम शुरू हुआ. इसे देखते हुए विशाल पुलिस बल तैनात किया गया था. वामो नेता सुचेता विश्वास ने कहा कि मियाद पूरा हो जाने के बाद पिछले 8 महीने से बालुरघाट नगरपालिका प्रशासक द्वारा चल रहा है.
इससे सत्ताधारी पार्टी को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराये जा रहे हैं. विभिन्न वार्डों में जनप्रतिनिधि नहीं रहने से आम नागरिकों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. निकासी सहित अन्य परिसेवा धस्त हो रहा है. नगरपालिका से मिलने वाली वृद्धा भत्ता, विधवा भत्ता आदि मिलने में परेशानी हो रही है. समाधान के लिए अविलंब नगरपालिका चुनाव करवाने की मांग रखी गयी है.