17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी प्रतिमान सिंह की 129वीं जयंती मनी

कर्सियांग : स्वतंत्रता सेनानी प्रतिमान सिंह लामा की 129वीं जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. इस अवसर पर प्रथम चरण के कार्यक्रम के तहत कर्सियांग के आचार्य भानु पथ स्थित गोरखा जातीय विभूति उद्यान में स्वतंत्रता सेनानी प्रतिमानसिंह लामा की प्रतिमा के निर्माण के लिए आधारशिला स्थापना समारोह आयोजित किया गया. कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू […]

कर्सियांग : स्वतंत्रता सेनानी प्रतिमान सिंह लामा की 129वीं जयंती शुक्रवार को मनायी गयी. इस अवसर पर प्रथम चरण के कार्यक्रम के तहत कर्सियांग के आचार्य भानु पथ स्थित गोरखा जातीय विभूति उद्यान में स्वतंत्रता सेनानी प्रतिमानसिंह लामा की प्रतिमा के निर्माण के लिए आधारशिला स्थापना समारोह आयोजित किया गया.

कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार कृष्णसिंह मोक्तान उपस्थित थे. इस अवसर पर विविध धर्मगुरुओं द्वारा मंत्रोच्चारण करते हुए स्वतंत्रता सेनानी प्रतिमानसिंह लामा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और प्रतिमा निर्माण के लिए आधारशिला रखी गयी. इस दौरान पूर्ण गुरुंग निरूपम ने स्वतंत्रता सेनानी प्रतिमानसिंह लामा के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
दूसरे चरण के कार्यक्रम के तहत कर्सियांग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिमानसिंह लामा सालिग निर्माण समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिमानसिंह लामा पर तैयार किये गये सूचनामूलक खोजपूर्ण तथ्यों से परिपूर्ण वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया. दीपांजलि मुखिया ने सरस्वती वंदना व नेपाली नृत्य पेश किया. समारोह को वरिष्ठ साहित्यकार व समालोचक डा. जस योन्जन प्यासी, प्रमुख अतिथि कृष्णसिंह मोक्तान, नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू आदि ने संबोधित किया. कर्सियांग नगरपालिका उपाध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग ने स्वागत वक्तव्य रखा.
वार्ड नंबर -20 के कमिश्नर सुवास प्रधान ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करनेवालों के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूपमें गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के अध्यक्ष अनित थापा, कर्सियांग के विधायक डा. रोहित शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार नरबहादुर दाहाल, रामकृष्ण कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल के पूर्व प्राचार्य सुश्री शांति प्रधान, गोरखा सांस्कृतिक संस्थान के अध्यक्ष आशा मुखिया लामा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें