नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक स्थित डायना नदी में गुरुवार की शाम को हाथियों का विशाल झुंड देखा गया. इस घटना की सूचना मिलते ही डायना रेंज वन विभाग कर्मी हाथियों के झुंड को वन में प्रवेश कराने में लगे हुए हैं.
हाथियों का विशाल झुंड दिखने के बाद आगंराभाषा-1, आंगराभाषा-2, लुकसान सहित डायना नदी के किनारे वाले ग्रामीण भयभीत हैं. गौरतलब है कि बुधवार की रात को धरनीपुर चाय बगान में नाला में गिरने से एक हाथी का शावक मर गया. इसी कारण आज डायना जंगल के आसपासवाले इलाकों में हाथियों के जमकर ताडंव मचाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.