23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को प्रताड़ित कर रही तृणमूल: मेयर

लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही उत्तर बंगाल में असहिष्णुता का वातावरण माकपा बोर्ड को नगर निगम के संचालन में भी परेशानियों का करना पड़ा सामना सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही उत्तर बंगाल में असहिष्णुता का वातावरण देखा जा रहा है. […]

लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही उत्तर बंगाल में असहिष्णुता का वातावरण

माकपा बोर्ड को नगर निगम के संचालन में भी परेशानियों का करना पड़ा सामना
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही उत्तर बंगाल में असहिष्णुता का वातावरण देखा जा रहा है. गाजलडोबा में शुक्रवार को मंत्री की गाड़ी रोककर विरोध जताया गया. श्री भट्टाचार्य के अनुसार, इतने दिनों तक असहिष्णुता विरोधियों के प्रति थी लेकिन अब ये तृणमूल कांग्रेस के नेता एक दूसरे के प्रति जता रहे है.
माकपा की सरकार में सरकारी जमीन के अधिग्रहण के बाद लोगों को पुनर्वास दिया गया था. आरोप है कि वर्तमान सरकार बंगाल में विकास के नाम पर लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है.
शनिवार को सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित माकपा कार्यालय अनिल विश्वास भवन में संवाददाताओं से बात करते हुए अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि गाजलडोबा में चल रहे विकास कार्य के वे विरोधी नहीं है. उनका कहना है कि पिछले दिनों नंदीग्राम, सिंगुर, कावाखाली और उत्तरायण में ऐसे ही विकास कार्यों को करने गये लोगों पर आक्रमण हुआ था.
इसी के साथ माकपा बोर्ड को नगर निगम के संचालन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि तृणमूल को अपने किये का फल भोगना पड़ रहा है. अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि सिलीगुड़ी के कावाखाली और पोड़झार इलाके में नयी उपनगरीय क्षेत्र को बसाने के लिए कई योजनाओं को चालू किया गया था. नियम के अनुसार, जिनके पास जमीन का पट्टा है, केवल उन्हें ही क्षतिपूर्ति मिलेगी.
माकपा की सरकार ने कावाखाली में सभी को पुनर्वास देने के साथ प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के एक सदस्य को आइटीआई की ट्रेनिंग, छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप तथा अन्य सुविधाओं को चालू किया था. हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले जब वे वहां गये तो लोगों ने बताया कि वर्तमान सरकार ने सभी सुविधाओं को बंद कर दिया है. मेयर के अनुसार, सरकार कह रही है कि जिन लोगों का सरकारी तौर पर जमीन अधिग्रहण किया गया है उन्हें ही मुआवजा मिलेगा. इस वजह से लोगों में असंतोष बढ़ रहा है.
प्रशांत किशोर को लाने से कम नहीं होगा लोगों का गुस्सा
मेयर ने कहा कि प्रशांंत किशोर को लाने से लोगों में तृणमूल के प्रति जो गुस्सा है वह कम नहीं होनेवाला है. मेयर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जबरदस्ती पहाड़ के लोगों पर बांग्ला भाषा का दबाव बढ़ाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में नेपाली, राजवंशी और आदिवासी भाषा-भाषी लोगों ने तृणमूल को जीत दिलायी थी. नगर निगम के बकाया पैसा को लेकर उनलोगों ने कोलकाता में धरना- प्रदर्शन किया था, लेकिन आज तक उन लोगों का पैसा नहीं मिला. मेयर ने बताया कि इन सभी विषयों पर सरकार को जवाब देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें