दिनहाटा-सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू पैसेंजर के अलावा बामनहाट-सिलीगुड़ी जंक्शन पैसेंजर भी 15 जून तक रद्द
दिनहाटा : दिनहाटा-सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू पैसेंजर के रद होने की समयसीमा बढ़ाने के अलावा बामनहाट-सिलीगुड़ी जंक्शन पैसेंजर ट्रेन को भी 15 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है. इससे दिनहाटा के निवासियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. शहरवासियों ने रेलवे विभाग से इन ट्रेनों को अविलंब चालू किये जाने की मांग की है.
इस संबंध में रेलवे को पत्र भी दिया गया है. कई नागरिकों ने एकसाथ दिनहाटा से चलने वाली दो ट्रेनों को रद किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. रेलवे सूत्र के अनुसार, सिलीगुड़ी जंक्शन-दिनहाटा डेमू पैसेंजर ट्रेन आठ मई तक रद्द की गयी थी. उसे बाद में 15 जून तक कर दिया गया था.
अब सिलीगुड़ी जंक्शन-बामनहाट पैसेंजर ट्रेन को भी 15 जून तक दिनहाटा की जगह अलीपुरद्वार जंक्शन और सिलीगुड़ी जंक्शन के बीच परिचालित किया जायेगा. शनिवार को दिनहाटा स्टेशन आये यात्रियों में से कई ने बताया कि रेलवे विभाग के इन फैसलों के चलते यात्रियों की परेशानी कई गुणा बढ़ गयी है. वहीं, दिनहाटा व्यवसायी कल्याण समिति, दिनहाटा जनजागरण मंच सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रेलवे को पत्र देकर इस भावना से अवगत कराया है.
संगठनों के पक्ष से उत्पलेंदु राय, श्यामसुंदर सोनी, हिटलर दास ने कहा कि इस तरह एक पर एक ट्रेनों को रद करने के कदम को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. दिनहाटा स्टेशन के प्रभारी अधिकारी भगवान प्रसाद मौर्य ने बताया कि डबल लाइन के काम को लेकर सिलीगुड़ी जंक्शन-दिनहाटा डेमू पैसेंजर के रद्दकिये जाने के आदेश को और सात रोज बढ़ाकर 15 जून तक कर दिया गया है. इस तरह से 16 जून से दोनों ट्रेनें स्वाभाविक रुप से परिचालन करेंगी.