19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनय कृष्ण बर्मन कूचबिहार के नये तृणमूल जिलाध्यक्ष

कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस के संगठन में परिवर्तन का दौर जारी है. शुक्रवार को कूचबिहार जिला अध्यक्ष पद से रवींद्रनाथ घोष को हटाकर पूर्व वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन को यह जिम्मेदारी दी गयी. पूर्व सांसद पार्थ प्रतिम राय को जिले का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इस फेरबदल को लोकसभा चुनाव में कूचबिहार संसदीय […]

कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस के संगठन में परिवर्तन का दौर जारी है. शुक्रवार को कूचबिहार जिला अध्यक्ष पद से रवींद्रनाथ घोष को हटाकर पूर्व वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन को यह जिम्मेदारी दी गयी. पूर्व सांसद पार्थ प्रतिम राय को जिले का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इस फेरबदल को लोकसभा चुनाव में कूचबिहार संसदीय क्षेत्र से तृणमूल की पराजय से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल रवींद्रनाथ उत्तर बंगाल विकास मंत्री बने रहेंगे.

कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र में जिले की सात विधासभा सीटें हैं. हाल के लोकसभा चुनाव में सात में से पांच विधानसभा सीटों पर तृणमूल पीछे थी. यहां तक कि रवींद्रनाथ घोष की विधानसभा सीट नाटाबाड़ी से भी भाजपा के मुकाबले तृणमूल 18 हजार वोटों से पीछे थी. पूर्व सांसद पार्थ प्रतिम राय का टिकट कटवाकर रवींद्रनाथ घोष ने ही परेश चंद्र अधिकारी को तृणमूल उम्मीदवार बनवाया था. लेकिन वह परेश को चुनाव नहीं जीता सके. आरोप है कि जिले के तृणमूल के कई बड़े नेताओं के साथ रवींद्रनाथ घोष के संबंध ठीक नहीं चल रहे थे.
इस बारे में रवींद्रनाथ घोष ने पत्रकार सम्मेलन करके कहा कि वह शुरू से ममता दीदी के साथ काम कर रहे हैं. तृणमूल की शुरुआत से वह कूचबिहार जिले के अध्यक्ष थे. श्री घोष ने कहा : मैंने हमेशा पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की. पिछले चुनावों में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन खराब रहा. इस हार की जिम्मेदारी मैं अपने सिर लेता हूं. शुक्रवार सुबह मैंने सीएम को अपना इस्तीफा भेजा, जो मंजूर हो गया.
उन्होंने कहा कि वह नये जिला अध्यक्ष के साथ पूरा सहयोग करते हुए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. जिला अध्यक्ष बनने के बाद विनय कृष्ण बर्मन ने कहा : मैं पार्टी का सैनिक हूं और सैनिक की तरह काम करता हूं. जो दायित्व दिया गया है, उसे पूरा करने की हर संभव कोशिश करूंगा. वहीं, नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि वह दायित्व पालन करने का पूरा प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें