19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दृष्टिहीनता के शिकार श्रमिक परिवार को मिली मदद

मणि ट्रस्ट के सदस्य व कालचीनी बीडीओ ने बढ़ाया हाथ कालचीनी : बीते 31 मई को ‘प्रभात खबर’ के माध्यम से खबर प्रकाशित होने के बाद कालचीनी ब्लॉक के दृष्टिहीन परिवार को मदद मिली. गारोपाड़ा ग्राम पंचायत के अठियाबाड़ी चाय बागान के आउट डिवीजन बंगाबाड़ी इलाके में इस दिव्यांग परिवार का निवास है. बुधवार को […]

मणि ट्रस्ट के सदस्य व कालचीनी बीडीओ ने बढ़ाया हाथ

कालचीनी : बीते 31 मई को ‘प्रभात खबर’ के माध्यम से खबर प्रकाशित होने के बाद कालचीनी ब्लॉक के दृष्टिहीन परिवार को मदद मिली. गारोपाड़ा ग्राम पंचायत के अठियाबाड़ी चाय बागान के आउट डिवीजन बंगाबाड़ी इलाके में इस दिव्यांग परिवार का निवास है. बुधवार को परिवार के पास कालचीनी बीडीओ भूषण शेरपा एवं मणि ट्रस्ट संगठन के डुआर्स क्षेत्र के समन्वयक दिनेश सापकोटा मदद लेकर पहुंचे.
दिनेश सापकोटा ने बताया कि तीन-चार दिन पहले उन्हें प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के माध्यम से इस दृष्टिहीन श्रमिक परिवार के बारे में पता चला. इस परिवार के लगभग सभी सदस्य दृष्टिहीन है. सिर्फ परिवार के मुखिया को दिखता है. खबर देखकर वे काफी दुःखी हुए एवं उन्होंने समस्या को खुद जाकर अपने आखो से देखने की सोची.
वह मामले का जायजा लेने बुधवार को बंगाबाड़ी चाय बागान पहुंचे. जायजा लेने के बाद उन्होंने बताया कि दृष्टिहीन श्रमिक परिवार काफी कष्ट से अपना जीवन व्यतित कर रहा हैं. उनके पास 100% दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त है उनके सारे कागजात बिल्कुल सही है. बेहद मुश्किल से यह परिवार काम करके दो वक्त की रोटी जुटा पाते हैं. लेकिन अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि मणि ट्रस्ट के माध्यम से किसी तरह इन परिवारों का एक डॉक्यूमेंट्री बनाकर हमारे ट्रस्ट के हेड ऑफिस कालिमपोंग में भेजेंगे और ट्रस्ट के साथ बैठक करके इलाज की व्यवस्था कराने की कोशिश करेंगे. इस मामले पर कालचीनी के बीडीयो भूषण शेरपा ने बताया कि प्रभात खबर के माध्यम से प्रकाशित खबर देखने के बाद हम उन दृष्टिहीन परिवार के पास पहुंचे. उन्हें देखने के बाद तुरंत स्थानीय पंचायत के सहयोग से उनके कागजात को एकत्रित करके जिला कार्यालय में भेज दिया है. पास होने के बाद उन्हें तुरंत एक हजार रुपये मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें