व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप समस्या के समाधान की लगायी गुहार
सिलीगुड़ी : रेलवे, पीडब्ल्यूडी तथा अन्य सरकारी खाली जमीन पर दुकान लगा रहे व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस प्रदान करने, ट्रेड लाइसेंस का सरलीकरण करने, पान एवं छोटे स्टेशनेरी दुकानदारों के ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण करने, सभी बोरों से ट्रेड लाइसेंस प्रदान करने की व्यवस्था करने समते नौ सूत्रीय मांगों के समर्थन में सोमवार को वृहद सिलीगुड़ी खुचरा व्यवसायी समिति की ओर से मेयर अशोक भट्टाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया.
समिति के अध्यक्ष परिमल मित्र ने बताया कि नौकरी नहीं मिलने के कारण अनके युवक-युवती व्यापार करते हैं. मगर ट्रेड लाइसेंस नहीं होने के चलते उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर बोरो के माध्यम से ट्रेड लाइसेंस प्रदान करने की व्यवस्था शुरू हो जायेगी तो छोटे व्यापारियों को काफी सुविधा होगी. हम रास्ते पर कब्जा करने तथा अवैध तरीके से व्यापार कर रहे दुकानदारों के समर्थन में नहीं है.
मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि वह बहुत जल्द ट्रेड लाइसेंस एवं एलिमेंट सर्टिफिकेट का काम बोरो से चालू करने की व्यवस्था करेंगे. जो यहां लंबे समय से व्यापार कर रहे हैं निगम उनके खिलाफ नहीं है. लेकिन रास्ता एवं हाई ड्रेन पर कब्जा करके व्यापार करनेवालों को माफ नहीं किया जायेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सिलीगुड़ी में बहुत जल्द हॉकर्स पॉलिसी लागू की जायेगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसमें व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि को जगह दी जायेगी. यदि कोई बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट के व्यापार करता है तो उसे ट्रेड लाइसेंस नहीं दिया जायेगा. प्लास्टिक कैरीबैग का उपयोग करनेवाले व्यापारियों का ट्रेड लाइसेंस जब्त कर लिया जायेगा.
ज्ञात हो कि वृहद सिलीगुड़ी खुचरा व्यवसायी समिति लंबे समय से ट्रेड लाइसेंस के सरलीकरण की मांग कर रही है. पिछले साल समिति की ओर से छह जगहों पर कैंप लगाकर व्यापारियों के ट्रेड लाइसेंस संबंधी काम किये गये. 21 मई को ट्रैफिक जाम एवं शहर के विभिन्न बजारों में तेजी से बढ़ रही गैरसमाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को भी एक ज्ञापन सौपा था.
