11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी का तांडव लगातार जारी

नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक में हाथियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार रात एक दंतैल हाथी ने राज्य कृषि विभाग के बीज भंडार पर हमला किया. हाथी बीज भंडार का फाटक तोड़कर धान चट कर गया. नजदीक स्थित दो घरों को निशाना बनाने के साथ-साथ उसने कृषि मंडी की चहारदीवारी तोड़ दी. […]

नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक में हाथियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार रात एक दंतैल हाथी ने राज्य कृषि विभाग के बीज भंडार पर हमला किया. हाथी बीज भंडार का फाटक तोड़कर धान चट कर गया. नजदीक स्थित दो घरों को निशाना बनाने के साथ-साथ उसने कृषि मंडी की चहारदीवारी तोड़ दी.

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात को जलढाका जंगल से एक दंतैल हाथी सुखानी बस्ती में घुसा. वह नागराकाटा कृषि कार्यालय की दीवार तोड़ते हुए भीतर घुसा और बीज भंडार का मुख्य दरवाजा तोड़कर वहां रखे धान के बीज चट कर गया. कृषि विभाग के कर्मचारी राज्जो बाली ने बताया कि हमेशा हाथी का डर बना रहता है. कर्मचारी हाथियों के भय से सरकारी आवास में रहना छोड़ चुके हैं.

नागराकाटा के सहायक कृषि अधिकारी गौतम भौमिक ने बताया कि हाथी ने तीन क्विंटल धान का बीज नष्ट कर दिया है. नाइट गार्ड के लिए बनाये गये मचान की सीढ़ी भी उसने क्षतिग्रस्त कर दी है. हाथी द्वारा किये गये नुकसान का पूरा ब्योरा कृषि विभाग को सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें