21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद की तैयारी जोरों पर, बाजारों में रौनक

सेवई की सुगंध से महक उठा सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी : रमजान का पवित्र महीना शेष होने में मात्र दो से तीन दिन ही बचे हैं. पांच या छह जून को ईद मनायी जायेगी. दाता मलंग शाह दरगाह के मौलाना नाजीर आलम का कहना है कि मंगलवार शाम में अगर चांद दिखा तो बुधवार को ईद मनायी […]

सेवई की सुगंध से महक उठा सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी : रमजान का पवित्र महीना शेष होने में मात्र दो से तीन दिन ही बचे हैं. पांच या छह जून को ईद मनायी जायेगी. दाता मलंग शाह दरगाह के मौलाना नाजीर आलम का कहना है कि मंगलवार शाम में अगर चांद दिखा तो बुधवार को ईद मनायी जायेगी. यदि चांद नहीं दिखा तो बुधवार शाम में चांद देखकर गुरुवार को ईद मनेगी.
ईद की तैयारी को लेकर सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल, पहाड़, सिक्किम में भी मुस्लिम समाज के लोग काफी उत्साहित हैं. मस्जिदों, घर-मकान, गली-मुहल्लों को सजाने-संवारने एवं साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. ईद पर बाजारों में भी रौनक लौट आयी है. ईद की सबसे खास एवं महत्वपूर्ण मिठाई सेवई की सुगंध से सिलीगुड़ी महक उठा है.
वीनस मोड़ स्थित सिलीगुड़ी जामा मस्जिद के सामने सेवई की दर्जनों दुकानें सज गयी हैं. घी की सेवई 400 से 600 रुपये प्रति किलो एवं सामान्य सेवई 100 से 300 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. साथ ही इत्र, सुरमा, कपड़े, गहने, जूते-चप्पलों की दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें