सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव में जीत से भाजपा की सांगठनिक शक्ति मजबूत होने लगी है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता एंव कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम रहे हैं.
शनिवार को भाजपा की सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के तत्वाधान में एनजेपी स्टेशन के पास 6 नंबर मंडल में आयोजित एक कार्यक्रम में सीपीआइएम समेत अन्य पार्टियों से सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल हो गये. इस कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी सांसद जयंत राय भी आनेवाले थे लेकिन किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके. कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने बताया कि बहुत से लोग भाजपा में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क कर रहे ंहै.
सिलीगुड़ी में तृणमूल के दिग्गज नेता जयदीप नंदी एवं निगम के तीन तृणमूल पार्षद भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. डाबग्राम-फुलबाड़ी के कई बड़े बड़े नेता भी संपर्क में हैं. भाजपा कार्यालय का निर्माण करने के लिए लाखों रुपये का प्रस्ताव भी दिया जा रहा है. भाजपा में शामिल होने के विषय में पूछे जाने पर जयदीप नंदी ने कहा कि परिस्थिति देखकर ही कोई फैसला लेंगे.