19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी मरीजों के लिए खाद्यान्न योजना शुरू

मयनागुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के इलाजरत यक्ष्मा (टीबी) मरीजों में प्रत्येक को 12 किलो चावल नि:शुल्क देने की योजना शुरु की गयी है. इसके तहत शुक्रवार को सबसे पहले मयनागुड़ी में टीबी के मरीजों को चावल दिये गये. जिला स्वास्थ्य विभाग के पक्ष से यह सहायता दी जा रही है. सूत्र ने बताया कि जिले […]

मयनागुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के इलाजरत यक्ष्मा (टीबी) मरीजों में प्रत्येक को 12 किलो चावल नि:शुल्क देने की योजना शुरु की गयी है. इसके तहत शुक्रवार को सबसे पहले मयनागुड़ी में टीबी के मरीजों को चावल दिये गये. जिला स्वास्थ्य विभाग के पक्ष से यह सहायता दी जा रही है.

सूत्र ने बताया कि जिले के सात ब्लॉकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. अगर मरीज नाबालिग है तो उसे छह किलो चावल नि:शुल्क दिया जायेगा. जिले के सीएमओ डॉ. जगन्नाथ सरकार ने बताया कि राज्य में सबसे पहले यह योजना जलपाईगुड़ी जिले में लागू हुई है. यह योजना लगातार चलेगी.

सूत्र ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक यक्ष्मा मरीज को एक कार्ड दिया जायेगा. यह कार्ड दिखाने से निर्धारित राशन दुकान से मुफ्त में चावल मिलेगा. इस योजना का लाभ औषधि प्रतिरोधी यक्ष्मा के मरीजों को भी मिलेगा. योजना का लाभ मरीज के स्वस्थ होने तक मिलेगा. इसके अलावा यक्ष्मा रोग के उन्मूलन के लिये सरकारी आयुर्वेदीय चिकित्सकों की मदद भी ली जा रही है. इस बीच इन चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया है.

ये आयुष चिकित्सक मरीजों के फेफड़े को स्वस्थ रखने के लिये योगासन और प्राणायाम का प्रशिक्षण देंगे. इसके लिये आयुष चिकित्सकों को योगासन और प्राणायाम में प्रशिक्षित किया जा रहा है. मरीजों के आयुर्वेदीय चिकित्सा के लिये जलपाईगुड़ी के रानी रासमणि यक्ष्मा अस्पताल की खाली जमीन में औषधीय पौधे लगाने की योजना है. जिला यक्ष्मा अधिकारी डॉ. शुभदीप विश्वास ने बताया कि एक भी यक्ष्मा मरीज चिकित्सा सेवा से बाहर न रहे यही हमारा लक्ष्य है. इसके लिये हरसंभव काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें