27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में फिल्म की शूटिंग से मरीज परेशान

शूटिंग देखने आयी भारी भीड़ से हुई समस्या अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बांसुरी’ की हुई शूटिंग जलपाईगुड़ी : पहले से अनुमति लेने के बावजूद अस्पताल में शूटिंग के दौरान मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. आखिरकार प्रशासन के निर्देश से शूटिंग को बीच में ही बंद करना पड़ा. बुधवार को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल […]

शूटिंग देखने आयी भारी भीड़ से हुई समस्या

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बांसुरी’ की हुई शूटिंग
जलपाईगुड़ी : पहले से अनुमति लेने के बावजूद अस्पताल में शूटिंग के दौरान मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. आखिरकार प्रशासन के निर्देश से शूटिंग को बीच में ही बंद करना पड़ा. बुधवार को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के कुष्ठ रोग विभाग में निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बांसुरी’ की शूटिंग के लिए पहले से अनुमति ली गयी थी. लेकिन शूटिंग देखने आये बाहरी लोगों की भारी भीड़ के कारण अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कई मरीजों को भीड़ के कारण बिना इलाज कराये लौटना पड़ा.
बुधवार सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक जिला अस्पताल के कुष्ठ रोग विभाग में शूटिंग के लिए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से अनुमति ली गयी थी.
लेकिन शूटिंग तय समय में खत्म नहीं हो सकी. यह दिन के साढ़े 12 बजे तक चली. इसके कारण परेशानी बढ़ गयी. स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी सुशोभन सरकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि 10 बजे ऑफिस में दाखिल नहीं हो सके. सरकारी कामकाज को बाधित किये बिना शूटिंग होनी चाहिए थी. वहीं मरीज गोविंद सरकार ने कहा कि मरीज को लेकर आउटडोर में प्रवेश नहीं कर पाये. प्रसूताओं को भी पीपी विभाग में आकर परेशानी झेलनी पड़ी. इसपर मरीजों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रशासन से शिकायत की गयी.
अतिरिक्त जिला शासक (साधारण) सुनील अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की अनुमति थी लेकिन मरीजों को समस्या ना हो इसका भी ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से कह कर शूटिंग बंद कर रोगी परिसेवा सामान्य कराया गया.
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगन्नाथ सरकार ने कहा कि उन्होंने 9 बजे से 11 बजे तक शूटिंग की अनुमति दी थी. तबतक पुलिस ने भीड़ को संभाल लिया था, कोई परेशानी नहीं हुई.
इधर प्रोडक्शन हाउस विजन थ्री की ओर से शंभु मुंशी ने बताया अतिरिक्त समय के लिए अनुमति ली गयी थी. भीड़ संभालने की जिम्मेदारी पुलिस की है. बांग्ला फिल्म की मशहूर अभीनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता शूटिंग के लिए आयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें