बिना कागजात के भी जयगांव से हासीमारा के बीच चल रहे ऑटो
Advertisement
अवैध रूप से ऑटो रिक्शा परिचालन का विरोध
बिना कागजात के भी जयगांव से हासीमारा के बीच चल रहे ऑटो जयगांव : भारत-भूटान सीमावर्ती जयगांव शहर में सोमवार को करीब 300 ऑटो रिक्शा चालकों ने दो घंटे तक परिचालन बंद रखा. परिचालन बंद रखने के अलावा ये ऑटो रिक्शा चालक गोपीमोहन ग्राउंड में जमा हुए. ये ऑटो चालक शहर में चल रहे अवैध […]
जयगांव : भारत-भूटान सीमावर्ती जयगांव शहर में सोमवार को करीब 300 ऑटो रिक्शा चालकों ने दो घंटे तक परिचालन बंद रखा. परिचालन बंद रखने के अलावा ये ऑटो रिक्शा चालक गोपीमोहन ग्राउंड में जमा हुए. ये ऑटो चालक शहर में चल रहे अवैध ऑटो रिक्शा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
कई घंटे के बाद जानकारी मिलने पर जयगांव थाना प्रभारी पीटी भूटिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन पर रोक लगायी. ऑटो रिक्शा चालकों की शिकायत सुनने के बाद दोपहर 12 बजे विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ.
शिकायतकर्ता ऑटो रिक्शा चालक रितु छेत्री ने बताया कि जयगांव से हासीमारा तक दिन में लगभग 600 ऑटो रिक्शा चलते हैं. इनमें से करीब आधे चालकों के पास वैध कागजात नहीं हैं. इन ऑटो चालकों को न तो पुलिस प्रशासन का और न ही एमवीआइ का डर है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये अवैध ऑटो रिक्शे प्रशासन के परोक्ष सहयोग से चल रहे हैं.
थाना प्रभारी पीटी भूटिया ने बताया कि बिना सरकारी कागजात के वाहन चलाना कानूनन अपराध है. ऐसे अवैध ऑटो रिक्शे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वैसे भी जयगांव में ट्राफिक समस्या ने विकराल रूप ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement