कई स्थानों में जनाक्रोश के बीच घिरे मंत्री रवींद्रनाथ घोष
Advertisement
पुलिस ने भांजी लाठी, जनता ने की प्रिजन वैन में तोड़फोड़
कई स्थानों में जनाक्रोश के बीच घिरे मंत्री रवींद्रनाथ घोष पार्टी कार्यालयों पर वापस कब्जा कराने पहुंचे थे मंत्री कूचबिहार : अपने विधानसभा क्षेत्र नाटाबाड़ी में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष को जनाक्रोश का सामना करना पड़ा. उन्हें काला झंडा दिखाया गया. पुलिस वैन में तोड़फोड़ की गयी. मंगलवार सुबह से नाटाबाड़ी विधानसभा केंद्र […]
पार्टी कार्यालयों पर वापस कब्जा कराने पहुंचे थे मंत्री
कूचबिहार : अपने विधानसभा क्षेत्र नाटाबाड़ी में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष को जनाक्रोश का सामना करना पड़ा. उन्हें काला झंडा दिखाया गया. पुलिस वैन में तोड़फोड़ की गयी. मंगलवार सुबह से नाटाबाड़ी विधानसभा केंद्र अंतर्गत डाउयागुड़ी, मारुगंज, कृष्णपुर, देवचड़ाई सहित विभिन्न ग्राम पंचायत इलाकों में भारी गड़बड़ी मची. प्रदर्शनकारियों को हटाने में पुलिस के पसीने छूट गये.
लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से जिले का विभिन्न इलाका तनावपूर्ण हो गया है. भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच रह-रह कर संघर्ष की खबरे पूरे जिले से मिल रही हैं. एक के बाद एक जिले के सिताई ब्लॉक के तृणमूल कार्यालयों पर कब्जा किया जा रहा है. वापस कब्जे के लिए पहुंचे मंत्री रवींद्रनाथ घोष व वनमंत्री विनय कृष्ण बर्मन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के डाउयागुड़ी सहित तुफानगंज 1 नंबर ब्लॉक के मारुगंज सहित विभिन्न इलाकों में तनाव छा गया.
दलीय कार्यालय पर भाजपा द्वारा कब्जा किये जाने की उन इलाकों के तृणमूल कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मंत्री रवींद्रनाथ घोष वहां पहुंचे. पहले डाउयागुड़ी व फिर मारुगंज में दाखिल होते ही उन्हें भाजपाइयों ने काला झंडा दिखाया व मंत्री को घेरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. लंबे समय तक स्थानीय ग्रामीणों ने पथावरोध कर रखा. स्थिति को संभालने के लिए विशाल पुलिस बल बुलायी गयी. पुलिस के सहयोग से मंत्री तो इलाके से निकल गये लेकर पुलिस पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस के प्रिजन वैन में तोड़फोड़ की गयी. घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए है.
मारुगंज से निकलकर मंत्री कृष्णपुर ग्राम पंचायत इलाके में पहुंचे. आरोप है कि वहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर रैफ बुलाकर स्थिति को काबू में किया गया. देवचड़ाई इलाके के तृणमूल पार्टी कार्यालय में मंत्री के पहुंचने पर फिर उन्हें काला झंडा दिखाया गया. फिर मंत्री वहां से नाटाबाड़ी के लिए निकल गये. घटना में 10-15 पुलिसकर्मी जख्मी हुए है. उनका तूफानगंज महकमा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस बारे में मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि राजनैतिक उद्देश्य से जान-बूझकर जिले में अशांति फैलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिसे जो पार्टी करना है करे, लेकिन ऐसे माहौल बिगाड़ना नहीं चाहिए. घटना को लेकर सांसद निशीथ प्रामाणिक ने दिल्ली से फोन पर बताया कि पुलिस के प्रिजन वैन में रवींद्रनाथ घोष के कार्यकर्ता लोगों पर हमला करने गये थे. घटना से यह प्रमाणित होता है कि जिलावासी रवींद्रनाथ घोष के साथ नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement