लोकसभा के साथ विधानसभा उप-चुनाव के मतों की होगी गिनती
दार्जिलिंग : लोकसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए ढाई कंपनी केंद्रीय बल के अलावा भारी संख्या में राज्य पुलिस की भी तैनाती रहेगी. 17वीं लोकसभा चुनाव के साथ-साथ दार्जिलिंग विधानसभा उप-चुनाव की मतगणना 23 मई गुरुवार को संपन्न होगी. इसके लिए सुबह छह बजे स्ट्रांग रूम खोला जायेगा.
इसके बाद पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. साढ़े 8 बजे के आसपास से ईवीएम मशीन की मतगणना शुरू होगी. इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल सूचना संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. 22 नम्बर कालिम्पोंग, 23 नम्बर दार्जिलिंग, 24 नम्बर कर्सियांग का मतगणना दार्जिलिंग के गोरखा रंगमंच भवन में होगा. इसी तरह से 25 नम्बर सिलीगुड़ी, 26 नम्बर सिलीगुड़ी एसी, 27 नम्बर फांसीदेवा और 28 नम्बर चोपड़ा का मतगणना सिलीगुड़ी कॉलेज में होगा. इसी तरह से दार्जिलिंग विधानसभा उप-चुनाव की मतगणना दार्जिलिंग के गोरखा रंगमंच भवन में होगा.
मतगणना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने गोजमुमो विनय गुट और घटक दलों के समर्थकों को क्लब स्टैंड और चौरस्ता समेत भाजपा और उनके घटक दलों को राजभवन की ओर रखा जायेगा. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है. मतगणना परिसर के आसपास ढाई कम्पनी केन्द्रीय बल और राज्य की पुलिस के तैनात किये जाने की जानकारी पुलिस ने दी.