सभी बूथों पर तैनात रहेंगे केंद्रीय बल के जवान सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग/मालदा/ रायगंज/कोलकाता : उत्तर बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पहले की तीन चरणों में संपन्न हो चुका है, लेकिन तीन विधानसभा सीटों के रिक्त होने के कारण इन सीटों पर 19 मई को वोट पड़ेंगे. इनमें दार्जिलिंग जिले में दार्जिलिंग, मालदा के हबीबपुर, उत्तर […]
सभी बूथों पर तैनात रहेंगे केंद्रीय बल के जवान
सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग/मालदा/ रायगंज/कोलकाता : उत्तर बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पहले की तीन चरणों में संपन्न हो चुका है, लेकिन तीन विधानसभा सीटों के रिक्त होने के कारण इन सीटों पर 19 मई को वोट पड़ेंगे. इनमें दार्जिलिंग जिले में दार्जिलिंग, मालदा के हबीबपुर, उत्तर दिनाजपुर का इसलामपुर व उत्तर 24 परगना का भाटपाड़ा विधानसभा सीट शामिल है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने उपचुनाव में भी प्राय: सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार, दार्जिलिंग के गोरखा जनमुक्ति मोर्चा विधायक अमर सिंह राई के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी.
तृणमूल कांग्रेस ने अमर सिंह राई को दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. तो वहीं, इसलामपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक कन्हैयालाल अग्रवाल भी रायगंज लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. हबीबपुर के माकपा विधायक खगेन मुर्मू ने पार्टी छोड़ दी और वह इस बार भाजपा के टिकट पर मालदा उत्तर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
अगर इन तीनों सीटों पर उम्मीदवारों को देखें तो दार्जिलिंग सीट से निर्दल उम्मीदवार विनय तमांग खड़े हैं, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस व गोजमुमो (विनय गुट) का समर्थन प्राप्त है. इसके अलावा भाजपा ने यहां से नीरज जिम्बा मैदान में हैं, जिन्हें गोजमुमो (विमल गुट) ने अपना समर्थन दिया है, वहीं, कांग्रेस ने स्वराज थापा, माकपा ने केबी वातर व जाप ने अमर लामा को उम्मीदवार बनाया है.
हबीबपुर विस सीट पर भाजपा से जोयेल मुर्मु, तृणमूल कांग्रेस से अमल किस्कु व माकपा से साधु कुंडु मैदान में हैं तो वहीं इस्लामपुर विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने अब्दुल करीम चौधरी, कांग्रेस ने हाजी मुजफ्फर हुसैन, माकपा ने स्वपन गुहा व भाजपा ने समरूप मंडल को उम्मीदवार बनाया है.