शराब के नशे में साथी पर गोली चलाने का आरोप
Advertisement
चुनाव ड्यूटी पर आया जवान हुआ गिरफ्तार
शराब के नशे में साथी पर गोली चलाने का आरोप हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जेल भेजा गया मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र की घटना मालदा : चुनाव ड्यूटी करने आये एक सीआरपीएफ जवान को अपने सहकर्मी पर गोली चलाकर हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार […]
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जेल भेजा गया
मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र की घटना
मालदा : चुनाव ड्यूटी करने आये एक सीआरपीएफ जवान को अपने सहकर्मी पर गोली चलाकर हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार रात करीब 11 बजे यह सनसनीखेज घटना वैष्णवनगर थाने के साउथ मालदा कॉलेज में हुई. गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान के पास से उसकी सर्विस रायफल जब्त की गयी है.
आरोपी जवान मध्य प्रदेश का रहनेवाला है और उसे एक अन्य सीआरपीएफ जवान तेजकुमार सिंह की शिकायत पर वैष्णवनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि साउथ मालदा कॉलेज में सीआरपीएफ की 243 नंबर बटालियन की एक कंपनी चुनाव ड्यूटी के लिए रुकी हुई है.
मंगलवार रात आरोपी जवान दिव्येंदु सिंह और उसके सहकर्मी तेजकुमार सिंह के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. आरोप है कि दिव्येंदु सिंह ने अपनी सर्विस रायफल से एक राउंड गोली चला दी. खबर मिलते ही वैष्णवनगर थाना पुलिस पहुंची और उस जवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में तेजकुमार सिंह ने कहा है कि शराब के नशे में दिव्येंदु सिंह अशालीन व्यवहार कर रहा था, जिसका उसने विरोध किया.
तभी दिव्येंदु सिंह ने अपनी इनसास रायफल से उसपर गोली चला दी. किस्मत से वह बाल-बाल बच गया.
वैष्णवनगर थाने के आइसी संजय बसु ने बताया कि दिव्येंदु सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 307 यानी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को उसे मालदा अदालत में पेश किया गया. पुलिस के रिमांड नहीं मांगने पर अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दी जानी चाहिए. इस तरह के जवानों से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement