- होटल के पास ही एक हेलीपैड भी तैयार
- सिलीगुड़ी बनेगा गतिविधियों का मुख्य केंद्र
- असम के जोरहाट में भी करेंगी चुनाव प्रचार
Advertisement
चुनावी दौरे पर दो बार उत्तर बंगाल आयेंगी मुख्यमंत्री
होटल के पास ही एक हेलीपैड भी तैयार सिलीगुड़ी बनेगा गतिविधियों का मुख्य केंद्र असम के जोरहाट में भी करेंगी चुनाव प्रचार सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार जोरशोर से शुरु हो गया है. सभी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव […]
सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार जोरशोर से शुरु हो गया है. सभी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए कमर कस चुकी हैं. मतदाताओं से वोट मांगना भी शुरु हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर बंगाल के सभी लोकसभा सीटों से लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के लिए सिलीगुड़ी में जहां तीन अप्रैल यानी बुधवार को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं, मां-माटी-मानुष की तृणमूल सुप्रीमो सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दो बार उत्तर बंगाल के दौरे पर आयेंगी.
यहां उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को कूचबिहार व अलीपुरद्वार लोकसभा केंद्रों पर पहले चरण में मतदान होगा. वहीं, 18 अप्रैल को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और रायगंज लोकसभा केंद्रों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसी के मद्देनजर ममता दो बार उत्तर बंगाल के सफर पर आ रही है
. पहला सफर चार से छह अप्रैल के बीच होगा और दूसरा सफर 10-14 अप्रैल के बीच होगा. प्राप्त खबर के अनुसार उत्तर बंगाल में चुनावी दौरे के लिए ममता सिलीगुड़ी का उपयोग अपने लिए मुख्यालय के रूप में करेगी. इसके लिए सिलीगुड़ी के सेवक रोड के नेशनल हाइवे से सटे एक होटल को चिह्नित किया गया है.
होटल के ठीक सामने ही ममता के लिए हेलीपैड भी होगा. जहां से वह हेलीकॉप्टर से विभिन्न जगहों पर चुनावी जनसभा में पहुंचेंगी. चार अप्रैल को ममता सिलीगुड़ी आयेंगी और उस दिन रात्री विश्राम करेंगी. पांच अप्रैल को हेलीकॉप्टर से वह कूचबिहार व अलीपुरद्वार में जनसभा के लिए रवाना होंगी.
छह को वह अलीपुरद्वार से ही हेलीकॉप्टर से असम के लिए कूच करेंगी. इस दिन वह असम के जोरहाट में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद दीदी दूसरे चरण के लिए 10 अप्रैल को सिलीगुड़ी आयेंगी. 10 से 14 अप्रैल के बीच दीदी सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी के साथ ही कालिम्पोंग में भी जनसभा करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement