18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग लोकसभा सीट से कुल 16 प्रत्याशी मैदान में

सिलीगुड़ी : नामांकन वापस लेने की तिथि के बाद दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर अब कुल 16 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.ऐसे कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे,जिसमें दो का नामांकन रद्द हो गया तो तीन ने अपना नामांकन वापस ले लिया. अब मैदान मे चार राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवार तो है हीं, वहीं कई […]

सिलीगुड़ी : नामांकन वापस लेने की तिथि के बाद दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर अब कुल 16 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.ऐसे कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे,जिसमें दो का नामांकन रद्द हो गया तो तीन ने अपना नामांकन वापस ले लिया. अब मैदान मे चार राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवार तो है हीं, वहीं कई अन्य छोटी पार्टियों के उम्मीदवार एवं निर्दलीय भी डटे हुए हैं.
अब उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण ईवीएम वोटिंग मशीन से मतदान कराने में थोड़ी परेशानी होगी. क्योंकि ईवीएम वोटिंग मशीन में सिर्फ 14 उम्मीदवारों के नाम ही दर्ज हो सकते हैं.
जबकि एक नोटा बटन का भी होना अनिवार्य है. जाहिर है अब दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए वीवीपैट युक्त दो ईवीएम मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी.
बहरहाल हम यहां मशीनों की नहीं बल्कि चुनाव चिन्ह को लेकर बात करेंगे. उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण चुनाव आयोग ने भी उम्मीदवारों को तरह-तरह के चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं.
कोई हॉकी और बॉल तो कोई पानी जहाज और कोई हीरे के निशान पर चुनाव लड़ रहा है. जिला चुनाव कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जो राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार हैं वह अपने परंपरागत चुनाव चिन्ह पर ही लड़ेंगे. उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित भी हो गया है.
तृणमूल के अमर सिंह राई को घास-फूल तो भाजपा के राजू बिष्ट को कमल चुनाव निशान मिल गया है. कांग्रेस के शंकर मालाकार को हाथ तथा माकपा के समन पाठक को कचिया,हथौड़ा तार पर चुनाव लड़ना है. बसपा के सुदीप मंडल अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी पर लड़ेंगे.
दूसरी ओर छोटी पार्टियों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गए हैं. इंडियन डेमोक्रेटिक रिपब्लिक फ्रंट के क्रिस्टोफर गहतराज बैटरी टॉर्च चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे.
एसयूआइसी के तन्मय दत्ता को बक्सा चुनाव चिन्ह के रूप में मिला है. जिला चुनाव कार्यालय में जो जानकारी दी है उसके अनुसार कामतापुर पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार दीपक कुमार राय नाव तथा नाविक छाप पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस के भरत डोंगग का चुनाव निशान हीरा है.
राष्ट्रीय जन चेतना पार्टी के सुनील पंडित को हॉकी तथा बॉल का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. जबकि आप नेता हर्क बहादुर छेत्री माचिस की डिब्बी पर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव आयोग ने सभी निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है.
निर्दलीय उम्मीदवार अजय दहाल कंप्यूटर तो रीषिका छेत्री चक्की छाप पर चुनाव लड़ेंगी. एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय मंडल को फुटबॉल खिलाड़ी का चुनाव चिन्ह मिला है.
जबकि निर्दलीय उम्मीदवार निरदचंद्र अधिकारी पानी के जहाज छाप पर चुनाव लड़ेंगे. निर्दलीय उम्मीदवार राजेश सिंह का चुनाव निशान कलम की नीब तथा सात रंग है.
अलीपुरदुआर में सात और कूचबिहार में 11 प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव में पहले चरण के लिए भरे गये नामांकन पत्रों की जांच हो गयी है. अलीपुरदुआर में सात और कूचबिहार में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. अलीपुरदुआर लोकसभा केंद्र में भाजपा के जॉन बारला, तृणमूल के दशरथ तिरके, आरएसपी की मिली ओरांव, कांग्रेस के मोहनलाल बसुमाता और एसयूसीआइ के रबीचान राभा के अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें