बालरघाट : लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के पांच सीटों से दिग्गज नेताओं के खिलाफ बालुरघाट के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. इनमें तृणमूल युवा के राष्ट्रीय अभिषेक बनर्जी, वाममोर्चा के मो. सलीम, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, अभिजीत मुखर्जी और तृणमूल की अर्पिता घोष हैं.
Advertisement
राज्य की पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं बालुरघाट के निवासी
बालरघाट : लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के पांच सीटों से दिग्गज नेताओं के खिलाफ बालुरघाट के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. इनमें तृणमूल युवा के राष्ट्रीय अभिषेक बनर्जी, वाममोर्चा के मो. सलीम, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, अभिजीत मुखर्जी और तृणमूल की अर्पिता घोष हैं. इन सभी दिग्गज नेताओं के खिलाफ बालुरघाट के भूमिपुत्र […]
इन सभी दिग्गज नेताओं के खिलाफ बालुरघाट के भूमिपुत्र प्रत्याशी ही मैदान में हैं. तृणमूल, वाममोर्चा व कांग्रेसी दिग्गजों का मुकाबला बालुरघाट के भूमिपुत्र भाजपा प्रत्याशियों से है.
दक्षिण दिनाजपुर के भाजपा नेता दक्षिण बंगाल के तीन दिग्गज नेताओं के खिलाफ महत्वपूर्ण सीटों पर जोरदार लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं उत्तर दिनाजपुर में भी बालुरघाट के भूमिपुत्र को खड़ा किया गया है. इसको लेकर जिला भाजपा संगठन काफी खुश व उत्साहित है.
बालुरघाट के नीलांजन राय डायमंड हर्बर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वहां उनका मुकबला तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ है. लेकिन यहां जीत के बारे में नीलाजंन राय 100 फीसदी आशावान है.
वहीं जंगीपुर से भाजपा प्रत्याशी कुमारगंज निवासी तथा भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष माफुजा खातुन है. दिग्गज माफुजा खातुन कुमारगंज विधान सभा क्षेत्र से सीपीआईएम की विधायक रह चुकी हैं. फिलहाल वे भाजपा में हैं. इनका मुकाबला कांग्रेस नेता अभिजीत मुखर्जी से होगा.
बहरमपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी ब्लॉक के भूमिपुत्र कृष्ण जोआद्दार के नाम की घोषणा हुई है.
यहां बहरमपुर केंद्र के कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ उनकी लड़ाई है. भाजपा नेता कृष्ण जोआद्दार आर्य कुशमंडी ब्लॉक के महिपाल इलाके के निवासी है.
इतना ही नहीं उत्तर दिनाजपुर लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी देवश्री चौधरी भी दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट की निवासी है. वहीं बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुकांत मजूमदार बालुरघाट के ही भूमिपुत्र है.
इस बारे में भाजपा के दक्षिण दिनाजपुर जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने बताया कि दक्षिण दिनाजपुर जिले में भाजपा सांगठनिक तौर पर काफी मजबूत है. श्री नरेंद्र मोदीजी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने यहां के नेताओं पर भरोसा किया है.
यहां के सुयोग्य नेताओं को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी बनाया है. यह उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने पूरे देश में भाजपा के बहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement