19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग ने बिजली पोल से खुलवाया लाउडस्पीकर

जलपाईगुड़ी : पार्टी के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र की जनसभा में प्रचार के लिए बिजली के खंभे व टेलीफोन पोस्ट पर लाउडस्पीकर बांधा गया था. आचार संहित उल्लंघन के आरोप में एमसीसी स्क्वाड ने चुनाव आयोग के निर्देश पर इन लाउडस्पीकरों को खोल दिया. इसपर सीपीएम कार्यकर्ता शहर के विभिन्न सड़कों पर अपने कंधे पर […]

जलपाईगुड़ी : पार्टी के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र की जनसभा में प्रचार के लिए बिजली के खंभे व टेलीफोन पोस्ट पर लाउडस्पीकर बांधा गया था.

आचार संहित उल्लंघन के आरोप में एमसीसी स्क्वाड ने चुनाव आयोग के निर्देश पर इन लाउडस्पीकरों को खोल दिया. इसपर सीपीएम कार्यकर्ता शहर के विभिन्न सड़कों पर अपने कंधे पर लाउडस्पीकर लेकर खड़े हो गये.
सूर्यकांत मिश्र की आहुत जनसभा को सफल बनाने के लिए शहर के मदरसा मैदान के बाद डीबीसी रोड, मार्चेंट रोड आदि स्थानों के हर मोड़ पर लाउडस्पीकर बांधा गया था. लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश से माइक खोल दिये गये. दोपहर से ही सीपीएम कार्यकर्ता शहर के विभिन्न सड़कों पर अपने कंधे पर माइक लेकर खड़े हो गये.
सीपीएम सूत्रों से पता चला है कि शुक्रवार शाम डीबीसी रोड मदरसा मैदान में जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट के सीपीएम प्रत्याशी भगीरथ राय के समर्थन में सभा का आयोजन चल रहा था. सभा के लिए पिछले दो दिनों से तैयारी चल रही थी. सभा के लिए नगरपालिका से सभास्थल की अनुमति ले ली गयी थी.
लेकिन सभा के लिए विभिन्न सड़कों के किनारे बिजली व टेलीफोन के खंभे पर लाउडस्पीकर बांधा गया था. लेकिन सरकारी स्थानों को चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसलिए शिकायत के आधार पर चुनाव आयोग की ओर से लाउडस्पीकर खोल दिये गये.
इसपर पार्टी की ओर से दलीय कार्यकर्ताओं के कंधे पर माइक रखकर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया. लाउडस्पीकर लेकर खड़े एक कार्यकर्ता हबीबुल इस्लाम ने कहा कि 8 से 10 कार्यकर्ता 8 लाउडस्पीकर को बारी-बारी से 3 से 5 घंटे तक लेकर खड़े रहे.
चुनावी आचार संहिता की जिम्मेदारी पर रहे जिला प्रशासन, पंचायत व ग्रामीण विकास अधिकारी सजल तमांग ने कहा कि सीवीजील एप के माध्यम से शिकायत मिली. राजनैतिक पार्टी के जनसभा के लिए सरकारी खंभे का इस्तेमाल किया गया था. दो लाउडस्पीकर खोल दिये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें