28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 को सिलीगुड़ी आयेंगे मोदी

सिलीगुड़ी : तीन अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सिलीगुड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री की इस जनसभा को ग्रहण लगा हुआ है. जनसभा स्थल को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. भाजपा का आरोप है कि राज्य सरकार सिलीगुड़ी में नरेन्द्र मोदी […]

सिलीगुड़ी : तीन अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सिलीगुड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री की इस जनसभा को ग्रहण लगा हुआ है. जनसभा स्थल को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

भाजपा का आरोप है कि राज्य सरकार सिलीगुड़ी में नरेन्द्र मोदी की सभा को रोकना चाहती है. राज्य सरकार अनुमति देने में आनाकानी कर रही है. अब एनजेपी के रेलवे मैदान में जनसभा की तैयारी की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि प्रधान मंत्री के जनसभा को लेकर कवाखाली, पाथरघाटा तथा बागडोगरा में जगह की पहचान की थी. एसजेडीए ने निर्माण कार्यों का हवाला देकर कावाखाली इलाके में सभा करने की अनुमति नहीं दी.
उसके बाद रेलवे मैदान पर जनसभा करने पर विचार किया जा रहा है. दूसरी ओर राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार शाम को इस रेलवे मैदान का जायजा लिया.
अब कमोबेश इसी मैदान पर प्रधानमंत्री की जनसभा कराने की तैयारी है. दूसरी ओर भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने इस मामले को लेकर राज्य की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बार-बार बंगाल में भाजपा को कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
इससे साबित होता है कि बंगाल में भाजपा की बढ़ती शक्तियों से तृणमूल कांग्रेस डरने लगी है. इससे पहले दो बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को बंगाल की धरती पर उतरने की अनुमति नहीं दी गयी थी.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सभा को भी रोकने की कोशिश की गयी. इसकी अनुमति देने में भी राज्य सरकार आनाकानी कर रही थी.अब प्रधानमंत्री की जनसभा को रोकने की कोशिश हो रही है. उन्होंने बताया कि देश में चुनावी आचार संहिता लागू है. चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों को सभा करने का अधिकार है.
वे इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी करेंगे. श्री राय चौधरी ने बताया कि 3 अप्रैल को मोदी जी की सभा संपन्न होगी. अंत में एनजेपी के रेलवे मैदान को चिन्हित किया गया है. वहीं जनसभा करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें