बड़ी संख्या में दूसरे दलों से लोगों के तृणमूल में शामिल होने का दावा
Advertisement
आचार संहिता तोड़ने का आरोप, अंडा- भात खिलाये जाने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
बड़ी संख्या में दूसरे दलों से लोगों के तृणमूल में शामिल होने का दावा धूपगुड़ी : कांग्रेस ने तृणमूल पर आदर्श आचार संहिता तोड़ने का आरोप तृणमूल पर लगाया है. आरोप है कि सत्तारूढ़ दल ने भीड़ जुटाने के लिये लोगों को अंडा भात खिलाया. गुरुवार को अलीपुरद्वार से तृणमूल प्रत्याशी दशरथ तिर्की के समर्थन […]
धूपगुड़ी : कांग्रेस ने तृणमूल पर आदर्श आचार संहिता तोड़ने का आरोप तृणमूल पर लगाया है. आरोप है कि सत्तारूढ़ दल ने भीड़ जुटाने के लिये लोगों को अंडा भात खिलाया. गुरुवार को अलीपुरद्वार से तृणमूल प्रत्याशी दशरथ तिर्की के समर्थन में धूपगुड़ी ब्लॉक के बिन्नागुड़ी स्टेशन से लगे मैदान में एक सभा आयोजित की गयी.
जिसमें राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. इसके अलावा पार्टी के अलीपुरद्वार जिलाध्यक्ष मोहन शर्मा, जलपाईगुड़ी जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, बानरहाट ब्लॉक के अध्यक्ष राजू गुरुंग समेत कई पार्टी नेता उपस्थित थे.
तृणमूल नेतृत्व का दावा है कि इस सभा के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों ने उनकी पार्टी में योगदान दिया. इनलोगों को मोहन शर्मा ने पार्टी का झंडा थमाया. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने चाय बागान श्रमिकों के कल्याण के लिये ममता सरकार द्वारा किये गये विभिन्न कामों को गिनाया. सभा के अंत में तृणमूल की ओर से लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं व समर्थकों को दोपहर का भोजन कराया गया. भोजन में दाल-भात, अंडा की व्यवस्था थी. सभा में मौजूद लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भोजन में हिस्सा लिया. लेकिन यही बात विपक्षी दलों की आंखों की खटक गई. उन्होंने तृणमूल पर चुनाव आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस नेता बलराम राय ने कहा कि तृणमूल की सभा में लोग आना नहीं चाह रहे थे, इसीलिये भोजन का लालच देकर भीड़ जुटाई गयी. चुनाव के दौरान किसी किस्म का लालच देना आचार संहिता के खिलाफ है. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के तृणमूल में योगदान करने की खबर का भी खंडन किया. उन्होंने कहा कि तृणमूल ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं को ही दुबारा पार्टी में शामिल कर झूठा प्रचार पाने की कोशिश की है.
इस संबंध में तृणमूल के जलपाईगुड़ी जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि दूसरे दलों के लगभग पांच सौ लोग इस सभा के जरिये तृणमूल में शामिल हुए. पार्टी की ओर से भोजन की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. मंदिर की पूजा का भोज था, जिसको तृणमूल का भोज बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement