तृणमूल नेता पर लगा है नाबालिग के शारीरिक शोषण का आरोप
Advertisement
नाबालिग की मौत से गरमायी सियासत
तृणमूल नेता पर लगा है नाबालिग के शारीरिक शोषण का आरोप प्रताड़ित होने के बाद लड़की ने कर ली थी आत्मदाह, मौत आरोपी तृणमूल नेता गिरफ्तार, पार्टी ने भी दिखाया बाहर का रास्ता सिलीगुड़ी : तृणमूल नेता द्वारा शोषित व आत्मदाह की कोशिश करने वाली नाबालिग लड़की की मौत ने चुनाव के इस मौसम में […]
प्रताड़ित होने के बाद लड़की ने कर ली थी आत्मदाह, मौत
आरोपी तृणमूल नेता गिरफ्तार, पार्टी ने भी दिखाया बाहर का रास्ता
सिलीगुड़ी : तृणमूल नेता द्वारा शोषित व आत्मदाह की कोशिश करने वाली नाबालिग लड़की की मौत ने चुनाव के इस मौसम में विरोधियों को एक मुद्दा दे दिया है. नाबालिगा की मौत के बाद से ही सभी विरोधी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर हमला करने में पीछे नहीं है. बल्कि सिलीगुड़ी के मेयर सह माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भी लिखा है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोपी तृणमूल नेता को पार्टी से निकालने की घोषणा की है.
यहां बता दें कि बीते 16 मार्च को सिलीगुड़ी से सटे नक्सलबाड़ी इलाके में एक नाबालिगा के आत्महाद की कोशिश करने का मामला सामने आया. जानकारी के मुताबिक नाबालिगा अपने परिवार के साथ नक्सलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल के युवा अध्यक्ष नवीन दास उर्फ बाप्पा के घर पिछले दस साल से किराये पर रह रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार इसी बीच पहले से शादीशुदा नवीन दास ने नाबालिगा के साथ शारीरिक संबंध बनाया. पुलिस को दिये बयान में नाबालिगा की मां ने भी कहा है कि नवीन नाबालिगा को लेकर घूमने-फिरने और होटलों में जाकर शारीरिक शोषण किया करता था.
दोनों का अवैध रिश्ता सामने आने के बाद 16 मार्च को नवीन दास की पत्नी, उसकी मां ने उस लड़की के साथ मारपीट की. अपमान सहन न कर पाने की स्थिति में नाबालिगा ने कमरे में खुद को बंद कर जलाने की कोशिश की. परिवार व नवीन की पत्नी मीरा दास ने ने नाबालिगा को नक्सलबाड़ी ब्लॉक अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. उसके बेहतर इलाज के लिए परिवार ने सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. श्वांस नली व शरीर का अधिकांश हिस्सा जल जाने की वजह से नाबालिगा दस दिनों से अस्पताल में मौत से लड़ रही थी.
बीते सोमवार की रात वह जिंदगी की लड़ाई हार गयी. मौत की खबर फैलते ही इलाके में मातम के साथ आक्रोश का माहौल तैयार हो गया. आरोपी को कठोर सजा दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने मोमबत्ती रैली भी निकाली. बीते 17 मार्च को परिवार की ओर से दर्ज शिकायत के बाद नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने आरोपी नवीन दास को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है.
इधर,पीड़िता की मौत से राजनीतिक हलको में भी खलबली मच गयी है. राज्य के सभी विरोध दलों ने मुख्यमंत्री व तृणमूल को आड़े हाथों लिया है.
सिलीगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने कहा कि महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाएं उनकी पार्टी नेताओं से ही सुरक्षित नहीं है. यह घटना तृणमूल की सच्चाई को बयां करती है. यह घटना नक्सलबाड़ी युवा तृणमूल अध्यक्ष की हैवानियत को दर्शाता है. आरोपी को कठोर सजा मिलनी चाहिए. दूसरी तरफ दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह दार्जिलिंग लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार ने कहा कि नाबालिगा के शारीरिक शोषण के साथ प्रताड़ित भी किया गया, जिसकी वजह से वह आत्मदाह करने को मजबूर हुयी. आरोपी को सख्त सजा होनी चाहिए.
वहीं सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर सह माकपा विधायक अशोक भट्टाचार्य ने इस घटना को काफी वेदनादायक बताया है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवायी व सख्त सजा की मांग करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी को पत्र भी लिखा है. जबकि राज्य के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने बताया कि आरोपी को पार्टी से निकाल दिया गया है. यह घटना काफी दुखदायी है. इस घटना को हथियार बनाकर विरोधी राजनीतिक फायदा लूटने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement