24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के दिन महिलाओं के साथ अश्लीलता व मारपीट

धूपगुड़ी : होली के दिन महिलाओं के साथ अश्लीलता व मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग जख्मी हुए हैं. घटना जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के जोड़ापानी इलाके में हुई है. शुक्रवार को जोड़ापानी गांव की पांच महिलाएं होली खेलने के बाद दोपहर में घर के पास […]

धूपगुड़ी : होली के दिन महिलाओं के साथ अश्लीलता व मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग जख्मी हुए हैं. घटना जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के जोड़ापानी इलाके में हुई है. शुक्रवार को जोड़ापानी गांव की पांच महिलाएं होली खेलने के बाद दोपहर में घर के पास नदी में नहाने गयीं.

आरोप है कि वहां पड़ोसी युवक प्रसेनजीत सरकार ने एक महिला को देखकर अशालीन टिप्पणी की. इसका विरोध करने पर आरोपी के नशे में धुत पांच दोस्त, महिलाओं व उनके परिवार के सदस्यों से गालीगलौज करने लगे. तभी दो अन्य युवकों ने इसका प्रतिवाद किया. फिर विवाद बढ़ गया. इसी बीच आरोपी युवकों ने बिजली राय नामक एक गृहवधू को नदी के किनारे बेधड़क पिटाई की. महिला के बेहोश होने पर उसके साथ आयी एक किशोरी कविता बर्मन उसे बचाने लगी, तो युवकों ने उसकी भी पिटाई कर दी.

मारपीट की खबर सुनकर उलेन राय नामक युवक उनलोगों को बचाने पहुंचा तो नशेड़ियों ने उसकी भी पिटाई की. लाठी-बांस से पिटाई से उसकी पीठ में गहरा जख्म हो गया है. घायलों को धूपगुड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहां बिजली राय, कविता बर्मन एवं उलेन राय का इलाज चल रहा है. बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है. घटना को लेकर गांव में भारी तनाव छा गया है. आरोपी प्रसेनजीत सरकार शालबाड़ी के सुंदर पाड़ा का निवासी बताया गया है.

पीड़ित महिला बिजली राय ने कहा कि होली खेलने के बाद पांच महिलाएं, उसके दो भाई व पति सभी नदी में नहाने के लिए गये थे. नदी में पड़ोस के युवक भी नहा रहे थे. महिलाओं को देखकर युवक अभद्र टिप्पणी करने लगे. इसका विरोध करने पर पांच युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगा. कविता बर्मन बचाने गयी तो उसके शीलहनन की कोशिश की गयी. उसके साथ मारपीट की गयी. बिजली राय ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने पर आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें