11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी में दो दोस्तों के बीच होगा मुकाबला

जलपाईगुड़ी : भाजपा नेतृत्व ने इस बार जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद विजय चंद्र बर्मन के घनिष्ठ मित्र डॉ जयंत राय को टिकट दिया है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में अध्यापक होने के साथ ही वह राजवंशी व कामतापुरी भाषा-संस्कृति के लिए काम करनेवाले विद्वान के रूप में जाने जाते हैं. राजवंशी समुदाय के […]

जलपाईगुड़ी : भाजपा नेतृत्व ने इस बार जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद विजय चंद्र बर्मन के घनिष्ठ मित्र डॉ जयंत राय को टिकट दिया है. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में अध्यापक होने के साथ ही वह राजवंशी व कामतापुरी भाषा-संस्कृति के लिए काम करनेवाले विद्वान के रूप में जाने जाते हैं.

राजवंशी समुदाय के इन दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होने से राजवंशी वोटों के बंटने के आसार बन रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस ने मणिकुमार दर्नाल और माकपा ने भगीरथ राय के रूप में नये चेहरे उतारे हैं. डॉ जयंत राय माल मूल रूप से महकमा अंतर्गत क्रांति के गुवाबाड़ी इलाके के निवासी हैं. हालांकि वह काम के सिलसिले में सिलीगुड़ी के निकट शिवमंदिर में रहते हैं.

इससे पहले वह प्रत्यक्ष रूप से राजनीति से कभी जुड़े नहीं रहे. वह सोशल मीडिया व सांस्कृतिक मंचों पर कामतापुरी, राजवंशी समाज के लिए सक्रिय रहे हैं. उनका परिवार पारंपरिक रूप से कांग्रेसी रहा है. इस बारे में विजय चंद्र बर्मन का कहना है कि डॉ जयंत राय उनसे उम्र में छोटे हैं. उनके साथ राजनीति के अलावा लोक संस्कृति, भाषा व जनजातीय विषयों पर बहुत सी बातें हुई हैं. उन्होंने इस चुनावी मुकाबले को दो घनिष्ठ दोस्तों के बीच का मुकाबला बताया है. शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ जयंत राय जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें