जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल के वृहत्तम जिला जलपाईगुड़ी में इस बार वोटरों के लिये चुनाव आयोग ने कई जरूरी कदम उठाये हैं ताकि दिव्यांग एवं अस्सी साल से अधिक वोटरों को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हो. सोमवार को यह जानकारी जिलाधिकारी एवं जिला चुनाव अधिकारी शिल्पा गौरीसारिया ने प्रेस वार्ता के जरिये दी है. प्रेस वार्ता के दौरान दिव्यांग वोटरों को जागरुक करने के लिये डीएम ने एक दिव्यांगों की सांकेतिक भाषा को जानने वाले सहायक को भी बगल में बैठा रखा था.
उन्होंने बताया कि जिले के लोकसभा सीट के तहत सभी सात विधानसभा केंद्रों में एक या दो दिव्यांग वोटर को प्रशासन की ओर से तैनात किया जायेगा जो दिव्यांग वोटरों को मतदान कराने में सहयोग करेंगे. इसके अलावा अस्सी साल या उससे अधिक उम्र के वोटरों के बूथ तक लाने, मतदान कर वापस लौटने में प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जायेगी. उल्लेखनीय है कि जिले में इस आयु वर्ग के 16 हजार 525 है. इस सीट के लिये कुल एक हजार 941 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. इनमें दिव्यांग 9 हजार 254 वोटरों के मतदान के लिये बूथों में रैम्प, शौचालय, हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहेगी.
एडीएम (जनरल) सुनील अग्रवाल ने बताया कि जलपाईगुड़ी सीट के लिये नामांकनपत्र 19 मार्च से 23 मार्च तक जमा दे सकेंगे. 21 मार्च को होली के लिये सरकारी अवकाश, 23 मार्च को चौथा शनिवार और 24 मार्च को रविवार होने से लगातार तीन रोज पर्चा जमा लेने का काम बंद रहेगा. प्रेस मीट में डीएम एवं एडीएम के साथ मौजूद रहे सहायक जिला चुनाव अधिकारी रिचर्ड लेप्चा और जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी सूर्य बनर्जी उपस्थित रहे.