तृणमूल छात्र परिषद ने दर्ज करायी अब्दुल वहाब के खिलाफ शिकायत
Advertisement
शिक्षक पर देशविरोधी टिप्पणी करने का आरोप, फूटा आक्रोश
तृणमूल छात्र परिषद ने दर्ज करायी अब्दुल वहाब के खिलाफ शिकायत मालदा : पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी करने का आरोप गाजोल इलाके के एक शिक्षक पर लगा है. शिक्षक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर गाजोल ब्लॉक तृणमूल छात्र संगठन के लोग […]
मालदा : पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणी करने का आरोप गाजोल इलाके के एक शिक्षक पर लगा है. शिक्षक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर गाजोल ब्लॉक तृणमूल छात्र संगठन के लोग सड़क पर उतर आये. उनके साथ स्थानीय लोगों ने भी पथावरोध किया. लोगों ने शिक्षक का पुतला भी फूंका. तृणमूल छात्र परिषद के मालदा जिलाध्यक्ष प्रसून राय ने शिक्षक के खिलाफ गाजोल थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एचएनएम हाईस्कूल के शिक्षक अब्दुल वहाब गाजोल के सरकारपाड़ा इलाके के निवासी हैं. सोमवार को उनके खिलाफ गाजोल थाने में शिकायत दर्ज करायी गई. शिकायत दर्ज कराने वाले प्रसून राय ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत से पूरा देश दुखी है. ऐसे में शिक्षक की ओर से विवादित टिप्पणी का हम विरोध करते हैं. उन्होंने टिप्पणी को देशविरोधी बताते हुए शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है. गाजोल के निवासियों ने एक और शिकायत गाजोल थाने में शिक्षक खिलाफ दर्ज करायी है.
गाजोल थाने के ओसी हराधन देव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी तक आरोपी शिक्षक से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पूछताछ के लिए उनकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement