18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलजार होने लगा इको रिसोर्ट पार्क

पर्यटन : सुबह-शाम घूमनेवालों का लगा रहता है जमघट चामुर्ची : धूपगुड़ी प्रखंड अंतर्गत भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के सुकृति नदी में स्थित इको रिसोर्ट पार्क इन दिनों पूरे शवाब में है. यहां पहाड़ नदी नाला प्राकृतिक छटाओं के बीच जुगल जोड़ी का संगम स्थल हो गया है. इतना ही नहीं, पार्क के आसपास कोई व्यक्ति […]

पर्यटन : सुबह-शाम घूमनेवालों का लगा रहता है जमघट

चामुर्ची : धूपगुड़ी प्रखंड अंतर्गत भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के सुकृति नदी में स्थित इको रिसोर्ट पार्क इन दिनों पूरे शवाब में है. यहां पहाड़ नदी नाला प्राकृतिक छटाओं के बीच जुगल जोड़ी का संगम स्थल हो गया है. इतना ही नहीं, पार्क के आसपास कोई व्यक्ति एक बार घूम ले अपने को स्वस्थ महसूस करने लगता है.

इको रिसोर्ट पार्क में हर दिन शाम को घूमने वालों की जमघट लगी रहती है. प्रातःकालीन यह पार्क सुनसान हो जाता है. इलाके के लोग रोजी-रोटी उपार्जन करते हैं. चाहे कोई ट्रैक्टर चलाकर, ड्राइवरी का काम कर या दुकान चलाकर. अब तो इस पार्क के आसपास धीरे-धीरे गांव बस्ती अभी बसने लगी है. कई लोग कच्चा घर बनाकर उसमें खाने-पीने की दुकान भी खोल रखा है.

अभी भी यहां बिजली पर्याप्त रूप से नहीं है, ना ही पीने की पानी की सुविधा है. फिर भी लोग इधर-उधर भटक कर पानी लाकर दिन भर घर में रहकर होटल, फास्ट फूड, पान, बीड़ी, गुटखा, फुचका, झालमुड़ी की दुकान चलाकर उत्पादन करने में लगे हैं. हालांकि गत दो वर्ष पहले मंत्री गौतम देव इस पार्क के उद्घाटन समारोह में आए थे. इस पार्क का उद्घाटन उन्हीं के कर कमलों से किया गया था.

उन्होंने इलाकावासियों को आश्वासन भी दिया था कि आने वाले समय में चामुर्ची टूरिस्ट पैलेस बन सकता है. उल्लेखनीय है कि पार्क के रास्ते से ही भूटान में पिकनिक स्थल व महाकाल धाम जाने का मुख्य द्वार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें