19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : एक ही रात बदले गये 160 पुलिस अधिकारी

सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव से पहले सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्पन्न बंगाल में पुलिस महकमा में भारी फेरबदल हुआ है. कई – कई थाने से तो अधिकारियों की पूरी टीम ही बदल दी गई है. करीब डेढ़ सौ से भी अधिक एसआई तथा एएसआई स्तर के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. मिली जानकारी के […]

सिलीगुड़ी : लोकसभा चुनाव से पहले सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्पन्न बंगाल में पुलिस महकमा में भारी फेरबदल हुआ है. कई – कई थाने से तो अधिकारियों की पूरी टीम ही बदल दी गई है. करीब डेढ़ सौ से भी अधिक एसआई तथा एएसआई स्तर के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के साथ-साथ दार्जिलिंग जिला पुलिस में भी दर्जनों पुलिस अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधीन खालपाड़ा आउटपोस्ट से केशव चंद्र बोस का तबादला माटीगाड़ा थाना कर दिया गया है. मिलनपल्ली आउटपोस्ट के ओसी दीपंकर गोस्वामी को बागडोगरा थाना ओसी पद पर भेजा गया है.

पानीटंकी आउटपोस्ट के ओसी समीर तमांग भी बदल दिए गए हैं. उन्हें मिलनपल्ली आउटपोस्ट का ओसी बना दिया गया है. जबकि एनजीपी थाना में तैनात अमृत चक्रवर्ती को पानीटंकी आउटपोस्ट भेज दिया गया है. उत्तर बंगाल के आईजी ने तबादले का यह निर्देश जारी किया है. इतने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले से इस महकमे में खलबली मची हुई है. सभी अधिकारियों को तत्काल ही अपने नए जगह पर चार्ज संभालने के लिए कहा गया है. आईजी की तरफ से तबादले के जो आदेश जारी हुए हैं उसके अनुसार एनजीपी थाना में तैनात अम्यर्त चक्रवर्ती को पानीटंकी आउटपोस्ट भेजा गया है. एनजेपी थाना में तैनात द्वीपजीत धर को बागडोगरा एयरपोर्ट भेजा गया है.

भक्ति नगर थाना से संदीप धर को खालपाड़ा आउटपोस्ट ओसी बनाकर भेजा गया है. सिलीगुड़ी थाने से पप्पू सिंह का तबादला आमबाड़ी-फालाकाटा आउटपोस्ट के ओसी पद पर किया गया है. भक्ति नगर थाना से नूर आलम सिद्दीकी प्रधान नगर थाना भेज दिए गए हैं. जबकि भक्ति नगर थाना से राजू छेत्री को सिलीगुड़ी थाना भेजा गया है. आमबाड़ी-फालाकाटा आउटपोस्ट में तैनात सुशांत दास को खालपाड़ा आउटपोस्ट भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार भक्ति नगर थाना से बापी चंद्र दे को बागडोगरा, भक्ति नगर थाना के ही संदीप सुब्बा का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट तबादला कर दिया गया है.

इसी तरह से भक्ति नगर थाने में तैनात उपेंद्र नाथ राय को खालपाड़ा आउटपोस्ट भेज दिया गया है. जबकि खालपाड़ा आउटपोस्ट में तैनात गौतम मालिक आसिघर आउटपोस्ट भेज दिए गए है. श्रीमंत चटर्जी को प्रधान नगर थाने से भक्ति नगर थाना भेज दिया गया है. बागडोगरा एयरपोर्ट में तैनात विश्वजीत कुमार बसु भक्ति नगर थाना भेजे गए हैं. माटीगाड़ा थाना के ओसी मृणमय घोष का भी तबादला हो गया है. उन्हें स्पेशल ब्रांच भेजा गया है. जबकि इसी थाने के विनोद सिंह रावत को न्यू जलपाईगुड़ी थाना भेजा गया है. माटीगाड़ा थाने से ही कमल विश्वास को भी न्यू जलपाईगुड़ी थाना भेज दिया गया.

बागडोगरा थाना के ओसी दीपांजन दास का भी तबादला किया गया है. एनजेपी थाने में तैनात पार्थसारथी दास को सिलीगुड़ी थाना भेजा गया है. इसी तरह से आसिघर आउटपोस्ट में तैनात असीम कुमार दास पानीटंकी आउटपोस्ट भेज दिए गए हैं. माटीगाड़ा थाना के ओसी का भी तबादला हो गया है. उन्हें डिटेक्ट डिपार्टमेंट भेजा गया है. पुलिसकर्मियों के इस तबादले का असर सिर्फ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नरेट इलाके में ही नहीं हुआ है.

पूरे उत्तर बंगाल में पुलिस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. दार्जिलिंग जिले के अलावा कालिम्पोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर जिले में दर्जनों पुलिस अधिकारी इधर से उधर किए गए .हैं सिर्फ दार्जिलिंग जिले से ही 2 दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिले में तैनात यह सभी पुलिस अधिकारी अलीपुरद्वार,कूचबिहार और जलपाईगुड़ी भेज दिए गए हैं.

जबकि कूचबिहार से काफी पुलिसकर्मियों को दार्जिलिंग जिला भेजा गया है. मालदा से भी 2 दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी बदले गए हैं. इस तबादले का असर उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस पर भी पड़ा है. उत्तर दिनाजपुर से भी काफी पुलिस अधिकारी बदल दिए गए हैं. कालिम्पोंग से भी कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. ये अधिकांश पुलिस अधिकारी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किए गए हैं. जबकि कुछ को दार्जिलिंग तथा कुछ को उत्तर दिनाजपुर भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें