दार्जिलिंग : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में लोकतंत्र नहीं होने का आरोप लगाते हुए ऑल पार्टी को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. यह जानकारी क्रामाकपा के केन्द्रीय प्रवक्ता गोविन्द छेत्री ने दी. स्थानीय पार्टी कार्यालय में श्री छेत्री ने बताया कि ऑल पार्टी को-ऑर्डिनेशन कमेटी फॉर सेव डेमोक्रेसी ने राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है, जिस पर कमेटी के संयोजक किशोर प्रधान ने हस्ताक्षर किया.
पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, जीटीए के प्रिन्सिपल सेक्रेटरी, दार्जिलिंग डीएम आदि को भी भेजा गया है.श्री छेत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देश में लोकतंत्र न होने का आरोप लगाते हुए अभी दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ कार्यक्रम किया है. लेकिन उसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपने राज्य बंगाल में लोकतंत्र है या नहीं, यह भी वह देखें.
बता दें कि कुछ दिनों पहले क्रामाकपा ने गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन के लाइब्रेरी हॉल में लोकतंत्र की बहाली और मौलिक अधिकारों के रक्षार्थ संगोष्ठी का आयोजन किया था. इसमें क्रामाकपा अध्यक्ष आरबी राई, जाप के अध्यक्ष डॉ हर्क बहादुर छेत्री, गोरखा लीग के उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रधान व विप्लव राई,
माकपा से जीवेश सरकार, केवी वातर, सुमेटी मुक्ति मोर्चा से महासचिव भुवन छेत्री, गोजमुमो विमल गुट से उपाध्यक्ष आरपी वाइबा, हिल कांग्रेस से दिलीप प्रधान व अन्य राजनैतिक दलों का नेतृत्व उपस्थित रहा था. इस संगोष्ठी के जरिये ही ऑल पार्टी को-ऑर्डिनेशन कमेटी फॉर सेव डेमोक्रेसी का गठन किया गया था और किशोर प्रधान को संयोजनक बनाया गया था.