कूचबिहार : देह व्यापार के आरोप में एक होटल में तोड़फोड़ मचाने के बाद एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. घटना कूचबिहार के भवानीगंज बाजार के नतुन मस्जिद इलाके में शनिवार रात को घटी है. उत्तेजित जनता ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंपा. लोगों का आरोप है कि लंबे समय से इस होटल में देह व्यापार चलाया जाता है.
इससे पहले भी पुलिस इस आरोप पर होटल मालिक को गिरफ्तार किया था. लोगों का कहना है कि मस्जिद का सामने इस तरह की अनैतिक कामकाज नहीं करने के लिए उसे कई बार समझाया भी गया. लेकिन वह नहीं माना.
रविवार को वह रंगे हाथों पकड़ाया. गुस्साए लोगों ने होटल में तोड़फोड़ किया. होटल मालिक मौका देखकर भाग निकला. लेकिन एक व्यक्ति रंगे हाथों पकड़ में आ गया. हालांकि पकड़ा गया युवक कौन है. उसे गिरफ्तार किया गया या नहीं, इसपर पुलिस की कोई टिप्पणी नहीं मिली है.