सिलीगुड़ी : शारीरिक रुप से निशक्त टेबल टेनिस (टीटी) खिलाड़ियों के लिए 27 से 31 जनवरी तक चेन्नई में हुए राष्ट्रीय स्तर के 23वें टीटी चैंपयिनशिप में पांच दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त दम दिखाते हुए सिलीगुड़ी का परचम लहराया. पांचों को गुरुवार को सिलीगुड़ी के सेठश्रीलाल मार्केट स्थित सिल्को कॉम्पलेक्स में सिल्को प्लेयर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले सम्मानित किया गया. \
संगठन के मुख्य संस्थापक खोकन भट्टाचार्य के अगुवायी में महिला टीटी कोच भारती घोष, ममता सरकार में नार्थ बंगाल स्पोर्ट्स डवलपमेंट बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन सह शहर के 12 नंबर वार्ड के पार्षद नांटू पाल व 11 नंबर वार्ड की पार्षद मंजूश्री पाल के साथ सेठ श्रीलाल मार्केट व्यवसायी समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंहल, महेंद्र सिंहल व अन्य विशिष्ठ व्यक्तियों ने पांचों खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न व नगद राशि देकर सम्मानित किया.
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि सुरभि घोष ने तीन सोना व एक रजत, पोली साहा ने दो सोना, प्रियम चक्रवर्ती ने दो सोना, सरन दास ने एक सोना व शुभेच्छा राय ने एक कांस्य पदक जीत कर अपना और अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी का भी नाम रोशन किया है.