सिलीगुड़ी : बार-बार मांग के बाद भी बुद्ध भारती हाई स्कूल हैदरपाड़ा में मिड डे मील योजना की शुरुआत नहीं हुई है. पिछले कुछ महीनों से मिड डे मील बंद है. छात्र-छात्राओं को दोपहर का भोजन नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उनमें काफी नाराजगी है. इसके अलावा इस स्कूल में और भी कई समस्याएं हैं.
आरोप है कि कन्याश्री योजना के फॉर्म भी विद्यार्थियों को नहीं दिए जा रहे हैं. मिड डे मील योजना तत्काल शुरू करने तथा अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है. युवा कांग्रेस डाबग्राम फूलबाड़ी कमेटी की ओर से मंगलवार को स्कूल प्रबंधन को एक ज्ञापन दिया गया.
ज्ञापन में तत्काल मिड डे मील चालू करने के साथ ही अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी है. काफी संख्या में युवा कांग्रेस के नेता एवं समर्थक स्कूल में उपस्थित हुए एवं प्रधानाध्यापक को ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर रोहित तिवारी,प्रशांत सिंहल,मोहम्मद सागर तथा अन्य लोग उपस्थित थे. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते यूथ कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट बापी चौधरी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन से जल्द से जल्द मिड डे मील चालू करने की मांग की गयी है. ऐसा नहीं होने पर और भी बड़ा आंदोलन करेंगे.