कूचबिहार : दिन भर लापता रहने के बाद तोर्सा नदी से माध्यमिक परीक्षार्थी का शव बरामद हुआ. मंगलवार सुबह विवेकानंद विद्यापीठ संलग्न नित्यानंद आश्रम घाट इलाके के तोर्सा नदी से उसका शव मिला. प्राथमिक तौर पर पारिवार व पुलिस ने गला रेतकर हत्या का अनुमान लगाया है. सूत्रों से पता चला है कि मृतक का नाम मृत्युंजय भट्टाचार्य है.
वह कूचबिहार के रवींद्रनगर इलाके का निवासी था. विवेकानंद विद्यापीठ का ही छात्र था. कूचबिहार शहर के 12 नंबर वार्ड के गुलाबतला संलग्न इलाके के निवासी ब्रज गोपाल भट्टाचार्य का पुत्र है मृत्युंजय भट्टाचार्य. पिता पेशे से पुरोहित है व माता गृहवधू. हालांकि विभिन्न घरों में पूजा का भोग बनाने का काम करती है. मृत्युंजय पिछले शाम से ही लापता था.
जानकारी मिली है कि माता-पिता के घर पर नहीं रहने के दौरान उसके पास कोई फोन आया. इसके बाद वह बाहर निकल गया व देर रात तक नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी. मंगलवार सुबह नित्यानंद आश्रम घाट पर स्नान करने आये लोगों ने मृत्युंजय का शव देखा. इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गयी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शव मिलने के स्थान से कुछ ही दूर नदी के बालु के तट पर छात्र का चश्मा व खून पड़ा था. इसे लेकर परिवार वाले छात्र की हत्या किये जाने की आशंका जता रहे है. लेकिन हत्या क्यों किया गया इसबारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. इधर इस घटना को लेकर पूरे रवींद्रनगर इलाके में शोक छा गया है. पुलिस ने शव को बरामद कर घटना की छानबीन शुरू कर दी.