सिलीगुड़ी : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), फूलबाड़ी में एनजेपी थाना के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम ‘थिंक ग्रीन’ का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसीपी ईस्ट अचिंत गुप्ता के साथ निर्वाण भट्टाचार्य,ओसी, एनजेपी पुलिस ने किया.
डीपीएस फूलबाड़ी की प्रिंसिपल मनोवारा बेगम अहमद ने अपने प्रेरणादायक भाषण से विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कराया तथा पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य से अवगत कराया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का अंत वृक्षारोपण द्वारा किया गया. जिसके तहत एनजेपी पुलिस स्टेशन के आसपास सोलह