बागडोगरा : तृणमूल नेता दीपक मंडल की स्वाभाविक मौत की घटना के बाद हमला करने तथा छिनतई करने के मुख्य आरोपी संतोषी पांडे सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी को बृहस्पतिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट चालान कर दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतोषी पांडे के अलावा अंजली पांडे, ललिता मिश्रा एवं शुभम पांडे को गिरफ्तार किया गया है.
तृणमूल कांग्रेस के खुदीरामपल्ली बूथ कमेटी के अध्यक्ष दीपक दीपक मंडल खुदीरामपल्ली के ही रहने वाले संतोषी पांडे के घर आना-जाना करते थे. शनिवार को भी वह संतोषी पांडे के घर ही गए थे. वहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई. पहले उन्हें इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां से माटीगाड़ा के एक नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया.
मंगलवार को उनकी मौत हो गई. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दीपक मंडल का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार करने के बाद जब दीपक मंडल के परिवार वाले घर लौट रहे थे तो कुछ लोग संतोषी पांडे के घर चले गए.
आरोप है कि इसी दौरान संतोषी पांडे तथा उनके परिवार वालों ने दीपक मंडल के परिवार वालों पर हमला कर दिया. उसके बाद वहां की स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. दोनों परिवारों के बीच संघर्ष की घटना घटी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती करनी पड़ी. उसके बाद दीपक मंडल के परिवार वालों ने सतोषी पांडे के परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.