21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : मालदा जिला कांग्रेस के कार्यालय पर मंडरा रहा संकट, सांसद मौसम नूर के पास है हयात भवन का मालिकाना

मालदा : उत्तर मालदा की सांसद मौसम नूर के तृणमूल में शामिल होने के बाद जिला कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता जिला पार्टी कार्यालय को लेकर चिंतित हो गये हैं. मालदा जिला कांग्रेस का मुख्यालय इंगलिश बाजार शहर के विनय सरकार रोड स्थित हयात भवन में है. यह भवन गनी खान चौधरी के पिता के […]

मालदा : उत्तर मालदा की सांसद मौसम नूर के तृणमूल में शामिल होने के बाद जिला कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता जिला पार्टी कार्यालय को लेकर चिंतित हो गये हैं. मालदा जिला कांग्रेस का मुख्यालय इंगलिश बाजार शहर के विनय सरकार रोड स्थित हयात भवन में है. यह भवन गनी खान चौधरी के पिता के नाम पर है.

इसका मालिकाना हक मौसम नूर के परिवार के पास है. मौसम नूर की मां और सूजापुर की पूर्व विधायक स्वर्गीय रूबी नूर साल 2004 में मालदा जिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थीं. जिसके बाद उन्होंने यहा कार्यालय खोला था. तब से यह भवन जिला कांग्रेस मुख्यालय बना हुआ है. मौसम नूर के कांग्रेस छोड़ने के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि यह कार्यालय अब कांग्रेस से छीन सकता है. हयात भवन का एक बड़ा हिस्सा मौसम नूर और उनके परिवार ने एफसीआइ को किराये पर दे रखा है.

गुरुवार को जब प्रभात खबर प्रतिनिधि कार्यालय पहुंचा तो वहां दो-तीन कांग्रेस कार्यकर्ता बैठे थे. इनमें तीस से अधिक वर्षों से कांग्रेस कर रहे रबीउल इस्लाम भी थे. वह अभी जिला कांग्रेस कार्यालय (हयात भवन) के कार्यालय सचिव हैं. उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि हयात भवन का अब क्या होगा. यहां कांग्रेस का कार्यालय रहेगा या नहीं. हयात भवन के तीन कमरों में फिलहाल कांग्रेस कार्यालय चल रहा है.
इसमें एक कांफ्रेंस हॉल भी है. इस बारे में कार्यालय सचिव ने कहा कि जब तक दक्षिण मालदा के सांसद अबु हासेम खान चौधरी (डालू बाबू) नहीं लौटते हैं तब तक कार्यालय के भविष्य के बारे में कुछ कहना संभव नहीं है. इस बारे में पूछे जाने पर तृणमूल सांसद मौसम नूर ने फिलहाल कुछ बोलने से इंकार किया. पार्टी कार्यालय की चिंता तो है ही, मौसम नूर के जाने से जिला कांग्रेस एक तरह से नेतृत्वविहीन हो गयी है. कार्यकर्ता खुद को अभिभावकहीन महसूस कर रहे हैं.
फिलहाल मालदा का नया कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर भी चर्चा चल रही है. इस संबंध में सुजापुर के कांग्रेस विधायक ईशा खान चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यालय और जिला कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चर्चा दो फरवरी को होगी. डालू बाबू भी दिल्ली में हैं और उनके साथ बातचीत की गयी है. दोनों मसलों को आराम से निपटा लिया जायेगा. किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें