दार्जिलिंग में कई वर्षों बाद मंगलवार को हिमपात शुरू हुआ. सुबह दस बजे से यह हिमपात शुरू हुआ, जो देखते ही देखते तेज होना शुरू गया. हिमपात होता देख देशी-विदेशी सैलानी खुशी से झूम उठे और सड़कों पर आने लगे.
इस दौरान शहर के चौरस्ता, मॉल रोड आदि क्षेत्रों में सैलानियों को मोबाइल फोन के कैमरों से नजारों को कैद करते देखा गया. उधर, दार्जिलिंग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल संदकफु, फालुत आदि क्षेत्रों में भी जमकर हिमपात हुआ है.
ऐसा लग रहा था कि मानों दार्जिलिंग बर्फ की चादर में लिपट गया है. हिमपात के कारण तापमान में भी गिरावट आयी है.