19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : 10 ट्रेनों को विशेष रूप से संवारेगा पूर्वोत्तर सीमा रेलवे

सिलीगुड़ी : एनजेपी तथा सिलीगुड़ी जंक्शन सहित उत्तर बंगाल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को चकाचक किया जायेगा. कुल 10 ट्रेनों को पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने चकाचक करने की योजना तैयार की है. इन ट्रेनों को न केवल विशेष रूप से सजाया संवारा जाएगा, बल्कि रेल यात्रियों को अधिक सुविधाएं […]

सिलीगुड़ी : एनजेपी तथा सिलीगुड़ी जंक्शन सहित उत्तर बंगाल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को चकाचक किया जायेगा. कुल 10 ट्रेनों को पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने चकाचक करने की योजना तैयार की है. इन ट्रेनों को न केवल विशेष रूप से सजाया संवारा जाएगा, बल्कि रेल यात्रियों को अधिक सुविधाएं भी की जाएगी.

यह जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने दी है.उन्होंने बताया है कि पूर्वोत्तर सीमा रेलवे क्षेत्र के फिलहाल 10 ट्रेनों को रेलवे के उत्कृष्ट परियोजना में शामिल किया गया है. इस परियोजना के तहत रेल यात्रियों को जहां एक ओर विशेष सुविधाएं दी जाएगी, वहीं ट्रेनों में लगे कोचों को विशेष तौर पर सजाया संवारा जाएगा.

पहले चरण में पूरे देश में कुल 140 ट्रेनों के रेक को उन्नत बनाया जा रहा है. जिसमें से 10 रेक पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के अधीन है. उन्होंने आगे बताया कि डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार जंक्शन -सरायघाट राज्यरानी एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़ -अमृतसर एक्सप्रेस, सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, गुवाहाटी-बंगलुरू एक्सप्रेस, गुवाहाटी- जोरहाट जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं गुवाहाटी-बोंगाइगांव पैसेंजर मो उतकृष्ट योजना में शामिल किया गया है.

इसके तहत सभी कोचों में स्वच्छ शौचालय स्थापित किए जाएंगे. स्वच्छ शौचालय कई विशेषताएं हैं. इसमें फ्लशिंग के दौरान पानी की कम खपत होगी. वहीं दुर्गंध भी कम होगी. बायो टॉयलेट टैंक को उन्नता बनाया जायेगा. सभी एसी कोचों में एलईडी पैनल लाइटिंग की जाएगी .बोतल रखने की भी नई व्यवस्था की जाएगी जा रही है. कोचों में रात में चमकने वाली स्टिकरे लगाई जा रही है.

सिर्फ इतना ही नहीं एलईडी पैनल फोटो फ्रेम, बड़े आकार के दर्पण, एग्जॉस्ट पंखे आदि भी इन कोचों में उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे कोच के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए जा रहे हैं. ये तमाम सुविधाएं सिर्फ एसी में सफर करने वाले यात्रियों को ही नहीं,बल्कि स्लीपर तथा जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी मिलेगी. इस योजना के तहत रसोई यान को भी उन्नत किया जाएगा. कोचों में पूर्वोत्तर सीमा क्षेत्र के संस्कृति को दर्शाने वाली तस्वीरें लगायी जायेगी. ये तस्वीरें आकर्षक फ्रेमों में होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें