18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : श्रवण चौधरी ने बनायी सामाजिक कार्यों से अंतरराष्ट्रीय पहचान

सिलीगुड़ी : शिक्षा, खेलकूद, कारोबार हो या फिर समाजसेवा का क्षेत्र, जिंदगी से जुड़े हरेक क्षेत्र को पूरी ऊर्जा और जुनून के साथ जीनेवाले श्रवण चौधरी ने चाय के अपने पुश्तैनी कारोबार को नयी ऊंचाई तक पुहंचाने के साथ-साथ समाजसेवा में भी अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करनेवाली सामाजिक संस्था लायंस […]

सिलीगुड़ी : शिक्षा, खेलकूद, कारोबार हो या फिर समाजसेवा का क्षेत्र, जिंदगी से जुड़े हरेक क्षेत्र को पूरी ऊर्जा और जुनून के साथ जीनेवाले श्रवण चौधरी ने चाय के अपने पुश्तैनी कारोबार को नयी ऊंचाई तक पुहंचाने के साथ-साथ समाजसेवा में भी अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करनेवाली सामाजिक संस्था लायंस इंटरनेशनल के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर श्री चौधरी 1996 में डिस्ट्रिक्ट 322एफ द्वारा प्रायोजित लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई से जुड़े.
लायंस तराई के ब्लड बैंक, रक्तदान मोबाइल वैन, टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच केंद्र जैसे सेवामूलक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना सक्रिय योगदान देने और सेवा कार्य के लिए दिये जानेवाले हरेक दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करनेवाले श्री चौधरी को 14 वर्षों के बाद क्लब सदस्यों की सर्वसम्मति से 2009-10 में अध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसे तहेदिल से कबूल करते हुए अपने अध्यक्षता के कार्यकाल में क्लब को सेवा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां दिलायीं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याती दिलाने में भी अहम रोल अदा किया.
श्रवण चौधरी के दो दशकों के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर केवल लायंस तराई ही नहीं बल्कि डिस्ट्रिक्ट 322एफ अंतर्गत पड़नेवाले उत्तर बंगाल, सिक्किम व भूटान के सभी क्लबों के सदस्यों के समर्थन से 2016-17 में पहली बार उन्होंने सेकेंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (वीडीजी) का दायित्व संभाला. 2017-18 में फर्स्ट वीडीजी की जिम्मेदारी मिली. 2018-19 में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) का अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. डीजी का अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ, लेकिन श्री चौधरी ने डिस्ट्रिक्ट को 16 नये क्लब देने में अहम रोल अदा की है.
इनमें से चार महिलाएं विंग है तो अधिकांश युवा विंग हैं. उनके सेवा कार्यों से प्रभावित होकर ही लायंस के साथ अधिकांश युवा समाजसेवी जुड़ने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. मदर क्लब लायंस तराई के भी दो नया क्लबों युवा विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई ऊर्जा और महिला विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ऊर्जा शक्ति स्पॉन्सर कराया.
श्री चौधरी का कहना है कि सिलीगुड़ी के गौरव डिस्ट्रिक्ट से एकमात्र लायंस के इंटरनेशन डायरेक्टर का जिम्मेदारी संभाल चुके जीएस होरा व अन्य सभी पूर्व डीजी व वीडीजी एवं अन्य उच्च पदस्थ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन व सलाह और सभी सदस्यों के सहयोग से वह अपनी जिम्मेदारी पूरी करने का प्रयास कर रहे हैं.
प्रभात खबर ने ‘समाजसेवियों से संवाद’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है. इसके तहत सिलीगुड़ी की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के इतिहास, उपलब्धियों व भावी योजनाओं से पाठकों को रूबरू कराया जा रहा है. प्रत्येक सोमवार को हम ऐसी किसी एक सामाजिक संस्था या समाजसेवी का पूरा ब्योरा प्रकाशित करते हैं. आज पढ़िए समाजसेवी सह उद्योगपति श्रवण चौधरी के पूरे विश्व में फैली लायंस इंटरनेशनल नामक सामाजिक संस्था के साथ जुड़ने और सेवा कार्यों के बारे में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें