17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरबंग उत्सव : तीन को सिलीगुड़ी में मैराथन, स्थानीय के साथ कई अन्य राज्यों के प्रतिभागी होंगे शामिल

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल उत्सव के एक हिस्से के रूप में आगामी तीन फरवरी को सिलीगुड़ी के अग्रणी संघ क्लब की पहल पर और उत्तर बंगाल विकास विभाग के सहयोग से सिलीगुड़ी शहर में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को सिलीगुड़ी के जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से […]

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल उत्सव के एक हिस्से के रूप में आगामी तीन फरवरी को सिलीगुड़ी के अग्रणी संघ क्लब की पहल पर और उत्तर बंगाल विकास विभाग के सहयोग से सिलीगुड़ी शहर में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को सिलीगुड़ी के जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष समर भट्टाचार्य ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष उत्तर बंगाल उत्सव के तहत इस मैराथन का आयोजन किया जाता है.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांच इवेंट में मैराथन आयोजित होगी. इसमें हाफ मैराथन 21 किलोमीटर, मिनी मैराथन 8 किलोमीटर और ड्रीम रन चार किलोमीटर शामिल है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह सात बजे वेनस मोड़ से मैराथन को हरी झंडी दिखायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष मैराथन में अलग से स्लोगन कांटेस्ट को शामिल किया गया है.

मैराथन में सिलीगुड़ी के अलावा केरल, आंध्रप्रदेश, दिल्ली तथा अन्य प्रांतों से धावक हिस्सा ले रहे है. जीतनेवाले प्रतियोगियों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा.कार्यक्रम चलने के दौरान 5-6 एंबुलेंसों के साथ 50 से ज्यादा डॉक्टर तथा 500 से भी अधिक वॉलेंटियर आयोजन पर नजर बनाये रखेंगे. श्री भट्टाचार्य के अनुसार, कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के साथ उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्र नाथ घोष उपस्थित रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में क्लब की ओर से किशोर दे, सपन घोष तथा अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें