सिलीगुड़ी : मोटरसाइकिल के चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. एक गैंग को जड़ से समाप्त करने के पहले ही दूसरा गैंग सामने आ रहा है. एक बार फिर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर चोरी के पांच दोपहिया वाहन बरामद किये गये. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.
Advertisement
सिलीगुड़ी : पुलिस ने किया एक और मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो चोर गिरफ्तार, पांच दोपहिया वाहन बरामद
सिलीगुड़ी : मोटरसाइकिल के चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. एक गैंग को जड़ से समाप्त करने के पहले ही दूसरा गैंग सामने आ रहा है. एक बार फिर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर चोरी के पांच दोपहिया वाहन बरामद […]
जानकारी के अनुसार, बाइक चोरी के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने दो युवकों गोपाल राय व मनोजित राय को गिरफ्तार किया है. ये दोनों जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज थाना अंतर्गत चारहाटी इलाके के निवासी हैं. बाइक चोरी के कई मामलों में ये दोनों संदिग्ध थे और पुलिस कई दिनों से उनकी तलाश में जुटी थी. अदालत ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर अलग-अलग अभियान चला कर चोरी की पांच मोटरबाइक बरामद की गयीं.
बताते चलें कि इससे पहले अभी 20 जनवरी को ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की भक्ति नगर व न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की थीं. पुलिस के अनुसार गैंग के कुल छह में से सरगना सहित चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो की भी तलाश जारी है. वहीं गिरफ्तार गोपाल व मनोजित दूसरे गैंग के सदस्य बताये गये हैं.
तीन महीने में 150 मोटरबाइक की चोरी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बीते तीन महीनों में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के विभिन्न थानों में 150 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिलों में से कुछ को बरामद करने में सफल भी हुई है. बाइक चोरी गिरोहों के कई सदस्यों की गिरफ्तारी भी हुई है. सिलीगुड़ी के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि आये दिन मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें मिलती हैं. गिरोह के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं. बाइक चोर गिरोहों को जड़ से उखाड़ने में पुलिस जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement