Advertisement
सिलीगुड़ी : लायंस प्रीमियर लीग के आठवें सीजन का टूर्नामेंट रहा रोमांचक
सिलीगुड़ी : लांयस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मैग्नम व लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण सेंटेनियल के संयुक्त बैनर तले आयोजित लायंस प्रीमियर लीग के आठवें सीजन का क्रिकेट टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा. सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित डॉन बोस्को स्कूल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर अतिथि लांयस 322एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रवण चौधरी, भूतपूर्व इंटरनेशनल […]
सिलीगुड़ी : लांयस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मैग्नम व लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण सेंटेनियल के संयुक्त बैनर तले आयोजित लायंस प्रीमियर लीग के आठवें सीजन का क्रिकेट टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा. सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित डॉन बोस्को स्कूल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर अतिथि लांयस 322एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रवण चौधरी, भूतपूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जीएस होरा, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (वीडीजी-1) संजय अग्रवाल, वीडीजी-2 अभिजीत सेन व पूर्व डीजी निर्मल गिदड़ा, डॉन बॉस्को स्कूल के प्रिंसिपल फादर मनोज जोश ने टूर्नामेंट का आगाज किया.
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रंगारंग समारोह को संबोधित करते हुए इन अतिथियों ने सभी टीमों के खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई भी की. प्रोग्राम चेयरमैन अजय केडिया ने बताया कि इस बार डिस्ट्रिक्ट 322एफ अंतर्गत लायंस के सभी क्लबों में से 23 टीमों ने शिरकत की.
पूरी टीम को तीन ग्रुप में विभक्त किया गया. सीनियर ग्रुप में कुल चार क्लब, महिला ग्रुप में तीन और यंग्स ग्रुप में कुल 16 टीमें शिरकत की. इन 23 टीमों के बीच कुल 36 मैच आज एक दिन में ही आयोजित हुए. सीनियर ग्रुप में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सिटीजंस ने टीम ने उम्र के इस पड़ाव में भी क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त दम दिखाया.
फाइनल मैच में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई को हराकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं, महिला ग्रुप में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी विंग्स की टीम ने जबरदस्त तरीके से धमाल मचाया. फाइनल मैच में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर फेमिना की टीम को हराकर चैंपियन हुई.
यंग्स ग्रुप में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उन्नति के युवा टीम ने कमाल किया. फाइनल में लायंस क्लब ऑफ इस्लामपुर न्यू सेंचुरी के छक्के छुड़ाकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की. अतिथियों ने सभी विजयी टीमों, खेल के दौरान उम्दा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी.
सीनियर ग्रुप की लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर की टीम को बेहतरीन और शालीनता के साथ क्रिकेट खेलने के लिए ट्रॉफी से नवाजा गया. टूर्नामेंट के को-चेयरपर्सन कमल मित्रुका ने बताया कि इस आठवें सीजन में पहली बार लायंस की महिला विंग को भी शामिल किया गया.
इस बार महिला क्लब से लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी यूनिटी विंग्स, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर फेमिना व लायंस क्लब ऑफ बानरहाट टीम की महिलाओं ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी खेल प्रतिभा का भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. लायंस के रीजन चेयरमैन विमल अग्रवाल ने अपने विशेष अंदाज में कॉमेंट्री करके दर्शकों को दिनभर टूर्नामेंट के साथबांधे रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement